एम एस धोनी पर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर के साथ इमरान हाशमी करेंगे वेब सीरीज, इस ओटीटी पर होगी रिलीज
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इमरान हाशमी ने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग जगह बनाई है. अपने करियर में अलग-अलग रोल निभाने वाले इमरान को लोग उनके काम की वजह से जानते हैं. इमरान हाशमी को पिछली बार फिल्म वेब सीरीज ‘शोटाइम’ में देखा गया था, जिसमें उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. ऐसे में अब खबरें आ रही हैं कि इमरान ने जाने-माने डायरेक्टर नीरज पांडे के साथ हाथ मिलाया है.
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीरज एक दिलचस्प वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसमें इमरान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इमरान इन दिनों नीरज की आने वाली वेब सीरीज के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं. दोनों के बीच कई बार मुलाकात हो चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि इमरान को सीरीज की कहानी पसंद आ गई है और वह इसके लिए राजी भी हो गए हैं.
नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
इमरान और नीरज की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि अभी इस बात का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि इसका आधिकारिक ऐलान जल्द हो सकता है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने कहा, “यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है और जब तक यह कागज पर न आ जाए, तब तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है, लेकिन बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है.”
फिल्म ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग में बिजी हैं इमरान
वर्कफ्रंट की बात करें तो इमरान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडाचारी 2’ की शूटिंग में बिजी हैं. यह फिल्म साल 2018 में आई स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है. इस फिल्म में अदिवी शेष लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी. वहीं नीरज पांडे इस वक्त ‘स्पेशल ऑप्स 2.0’ के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर अगले साल हॉटस्टार पर होगा. वह अपनी फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होने वाला है. इससे पहले वो ‘स्पेशल 26’ और ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी फिल्में बना चुके हैं.