ऐसा लग रहा है कि उनमें हिटलर समा गए हैं… कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस के निर्देश पर बोले असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कांवड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस के निर्देश पर नाराजगी जाहिर की है. खाने-पीने की चीजों वाले ठेलों पर दुकानदारों के नाम लिखने के मामले पर उन्होंने प्रशासन और सरकार को घेरा है. ओवैसी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उनमें हिटलर समा गए हैं. इसके साथ ही ही ओवैसी ने श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाली घटना और असम के सीएम के बयान पर भी हमला बोला है.
ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार छुआछूत को प्रमोट कर रही है. उन्होंने दावा किया कि मुजफ्फरनगर के ढाबों से मुस्लिमों को नौकरी से निकाल दिया गया है. सूबे के सीएम पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि उनमें हिटलर समा गए हैं. क्या आप एक ही समुदाय के लिए काम करेंगे.
मुसलमानों को सेकंड ग्रेड सिटीजन बनाना चाहते हैं
एआईएमआईएम मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हिंदू सगंठनों के दबाव में ये सब किया जा रहा है. ये मुसलमानों को सेकंड ग्रेड सिटीजन बनाना चाहते हैं. बीजेपी को मुसलमानों से नफरत क्यों है. बीजेपी अपनी नफरत का इजहार कर रही है. मुसलमानों के खिलाफ खुलकर आ गई है.
फिलिस्तीन का झंडा लहराने से क्या दिक्कत है?
लोकसभा में शपथ लेते हुए जय फिलिस्तीन का नारा लगाने वाले ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में मुहर्रम के जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराने वाली घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आपको फिलिस्तीन का झंडा लहराने से क्या दिक्कत है. अमेरिका का फ्लैग लहराया जाता है तो कुछ नहीं होता है.
असदुद्दीन ओवैसी ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान पर भी पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बुधवार को कहा था कि राज्य में मुस्लिम आबादी बढ़कर 40 फीसदी हो गई है. पूर्वोत्तर राज्य में ये जनसांख्यिकी परिवर्तन बड़ा मुद्दा है. इस पर ओवैसी ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री झूठे हैं.
अगर 40 फीसदी मुसलमान हैं तो दिक्कत क्या?
एआईएमआईएम मुखिया ने कहा कि इनके झूठ की वजह से पूरा एडमिनिस्ट्रेशन मुसलमानों से नफरत कर रहा है. अगर 40 फीसदी मुसलमान हैं तो दिक्कत क्या है? आपको शर्म आनी चाहिए कि आप मुसलमानों से नफरत कर रहे हैं. उन्होंने कांवड़ यात्रा से पहले मुजफ्फरनगर में ठेलों पर दुकानदारों के नाम लिखने के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *