ऐसा हो ही नहीं सकता…, ‘गोलमाल 5’ को लेकर रोहित शेट्टी की ये बात फैन्स को खुश कर देगी

रोहित शेट्टी की इस साल ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. अब उनकी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं. उनके साथ फिल्म में कई स्टार्स नजर आएंगे. ये रोहित शेट्टी की ‘सिंघम’ सीरीज की तीसरी फिल्म होगी. रोहित शेट्टी इन दिनों फिल्म पर जमकर काम कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने अपनी सबसे फेमस ‘गोलमाल सीरीज’ को लेकर बड़ा अपडेट दे दिया है.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से ‘गोलमाल 5’ को लेकर सवाल किया गया. उनसे फिल्म पर अपडेट देने के लिए बात कहा गया. रोहित ने बताया कि फिल्म पर काम चल रहा है. हालांकि इसमें अभी समय लगेगा. उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “अभी वक्त है. गोलमाल सीरीज तो बनती रहेगी. ऐसा तो हो नहीं सकता कि फिल्म न बने. लेकिन इसमें वक्त लगेगा.” रोहित ने इस सीरीज को अपने दिल के बहुत करीब बताया और कहा, “मुझे इस पर बहुत गर्व है, चाहे वो गोलमाल सीरीज हो या पुलिस यूनिवर्स हो.”
टीम को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही रोहित शेट्टी से एक और सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें 2010 में आई फिल्म ‘गोलमाल 3’ को दोबारा डायरेक्ट करना पड़े, तो क्या वो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के कंटेस्टेंट्स को ‘गोलमाल 3’ फिल्म के लिए सेलेक्ट करेंगे अगर हां तो कैसे? इसके साथ ही क्या वो माधव, गोपाल, लक्ष्मण और डब्बू की जगह ‘खतरों के खिलाड़ी’ के कंटेस्टेंट्स को फिल्म में लेंगे? रोहित ने इस सवाल पर तेजी से जवाब देते हुए गोलमाल की टीम को कभी न बदले जाने वाली टीम बताया.
‘गोलमाल सीरीज’
रोहित शेट्टी ने बताया कि वो फिल्म के लीड एक्टर्स को कभी नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा, “सोच भी नहीं सकता” फिल्म पर अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि ये फिल्म अगले 2 साल में ये आ जाएगी. इससे पहले की फिल्मों की बात करें तो रोहित शेट्टी ने सबसे पहले साल 2006 में ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ बनाई. इसमें अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर, शरमन जोशी, रिमी सेन और परेश रावल दिखाई दिए. इसके बाद वो साल 2008 में ‘गोलमाल रिटर्न्स’ लेकर आए.
अगली फिल्म का इंतजार
पहली और दूसरी फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला, जिसके बाद कॉमेडी ड्रामा की तीसरी फिल्म साल 2010 में ‘गोलमाल 3’ आई. इसके बाद इसकी चौथी फिल्म रोहित 7 साल बाद 2017 में लेकर आए, जिसे 70 करोड़ के बजट में बनाया गया और इसने कमाई 300 करोड़ से भी ज्यादा की थी. ‘गोलमाल सीरीज’ की सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. अब बस फैन्स को इसकी अगली फिल्म का इंतजार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *