ऐसे चैंपियंस ट्रॉफी कराएगा पाकिस्तान? इस्लामाबाद में खूनी हिंसा के कारण बीच में रोकी सीरीज

एक तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चैंपियंस ट्रॉफी को पूरी तरह से अपने ही देश में आयोजित करने की जिद पर अड़ा है, दूसरी तरफ देश के अंदर हालात लगातार बिगड़ रहे हैं, जिसका असर क्रिकेट पर पड़ रहा है. देश की राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हिंसक झड़प के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका की ‘ए’ सीरीज को बीच में ही रोकना पड़ गया है. पीसीबी ने मंगलवार 26 नवंबर को एक बयान जारी कर ऐलान किया कि पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच सीरीज के आखिरी दो मैचों को फिलहाल टाल दिया गय है.
इस्लामाबाद में बवाल के बाद सीरीज टली
पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच पिछले कुछ दिनों से रावलपिंडी में सीरीज खेली जा रही है, जिसमें पहले चार दिनी मुकाबले हुए और फिर वनडे सीरीज शुरू हुई. पाकिस्तान शाहीन ने दोनों चार दिनी मुकाबले जीत लिए थे, जबकि वनडे सीरीज का पहला मैच भी जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी. सीरीज में 2 मुकाबले और बचे थे लेकिन पिछले करीब 48 घंटों के अंदर राजधानी इस्लामाबाद में हुई हिंसा के कारण बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट के साथ मिलकर इस सीरीज को फिलहाल टालने का फैसला किया. पीसीबी ने बयान में बताया कि सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों पर जल्द फैसला किया जाएगा.

Update on Pakistan Shaheens-Sri Lanka ‘A’ series
Details here
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) November 26, 2024

हिंसा में 4 रेंजर्स की मौत
इस सीरीज को बीच में रोकने की वजह रावलपिंडी की इस्लाबाद से नजदीकी है, जो राजधानी से सिर्फ 14-15 किलोमीटर दूर है. पाकिस्तान में पिछले कुछ दिनों से पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल से रिहाई को लेकर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं. उन्होंने इस्लामाबाद मार्च का ऐलान किया था, जिसके बाद हजारों की संख्या में समर्थक इस्लामाबाद की ओर निकल पड़े. पाकिस्तान सरकार ने इस्लामाबाद बॉर्डर पर लॉकडाउन कर दिया था लेकिन 25 नवंबर की रात समर्थकों ने ये लॉकडाउन भी तोड़ दिया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों और समर्थकों की झड़प हो गई, जिसमें 4 पाकिस्तानी रेंजर मारे गए. वहीं कई समर्थक घायल हुए.
चैपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर सवाल
इस्लामाबाद की हिंसा और उसके चलते ये सीरीज टालने के ऐलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने चुनौती बढ़ गई है. पाकिस्तान लगातार चैंपियंस ट्रॉफी अपने घर में ही आयोजित करने की मांग कर रहा है जबकि भारतीय टीम के जाने से इनकार के बाद हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए पाकिस्तानी बोर्ड को मनाया जा रहा है, जिसके लिए वो राजी नहीं हो रहा है. ताजा हालात के बाद अब पीसीबी की स्थिति कमजोर हो गई है. 29 नवंबर को आईसीसी इस पर फैसला सुनाएगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *