ऑटो रिक्शा में YRF स्टूडियो पहुंचे आमिर खान के बेटे, अपनी ही फिल्म की स्क्रीनिंग में जाने से सिक्योरिटी गार्ड ने रोक दिया

मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा दिया है. बीते कुछ समय वो अपनी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘महाराज’ से फिल्मी डेब्यू किया है. जुनैद की ये फिल्म 21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले जुनैद अपनी इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर भी सिंपल अंदाज में ही पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें सिक्योरिटी गार्ड ने दरवाजे पर ही रोक दिया था. इस बारे में डायरेक्टर सिद्धार्थ ने बताया है.
सिद्धार्थ ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में कहा कि स्टारकिड होने के बावजूद जुनैद में नखरे नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं उस दिन पार्टी रखूंगा जब जुनैद नखरे करेगा. बाकी स्टार्स के साथ एक साल तक रीडिंग के लिए वो मेरे घर आते थे. उनके कोर्ट सीन और मोनोलॉग में प्रैक्टिस की जरूरत थी, जोकि मेरे घर पर एक साल तक चला. ये न्यूकमर के लिए एक मुश्किल रोल था. इसलिए उन्होंने एक साल तक ट्रेनिंग की. वो हमेशा ऑटो में आते थे. यहां तक कि मेरा स्टाफ भी पूछता था, ‘ये आमिर खान का बेटा है?’ वो सिंपल, शानदार और काफी ईमानदार इंसान हैं.”
जब सिक्योरिटी गार्ड ने जुनैद खान को रोका
सिद्धार्थ ने आगे कहा, “13 जून को वाईआरएफ स्टूडियो में हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग थी. उस दिन उनकी दादी का बर्थडे भी था. हमलोग लोगों के आने का इंतजार कर रहे थे. हमारे पास आधा घंटा था, मैं और जयदीप बाहर खड़े थे. तभी जुनैद ने मुझे फोन किया और कहा, ‘सर ये लोग मुझे अंदर नहीं आने दे रहे हैं.’ मैंने पूछा कौन? तो उसने कहा, ‘वाईआरएफ की सिक्योरिटी.’ मैंने उन्हें (जुनैद) कहा तू हीरो है फिल्म का बोलो सिक्योरिटी को, जिसपर उसने कहा कि सिक्योरिटी यकीन नहीं कर रहा है.”
सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि उन्होंने जुनैद से सिक्योरिटी गार्ड को फिल्म का पोस्टर दिखाने के लिए कहा, लेकिन जुनैद ने कहा कि सिक्योरिटी को भरोसा नहीं हो रहा है. बाद में सिद्धार्थ को सिक्योरिटी के पास जाना पड़ा तब जाकर जुनैद को एंट्री मिली. सिद्धार्थ ने कहा, “उसके बाद मैं नीचे गया और सिक्योरिटी को कहा कि ये हीरो है. वो लोग कंफ्यूज हो गए थे, क्योंकि जुनैद कार की जगह ऑटो में आए थे. वो एक आम इंसान है, लेकिन वो एक ऐसा आदमी है, जो अपने काम को लेकर ईमानदार है.”

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *