ऑनलाइन खरीदने वाले हैं स्मार्टफोन, जानें असली या नकली है फोन की पहचान

फेस्टिव सीजन चल रहा है, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है. इस समय ज्यादातर लोग ई-कॉमर्स साइट से स्मार्ट फोन खरीदना पसंद करते हैं, कुछ वेबसाइट पर तो विश्वास किया जा सकता है. लेकिन कुछ वेबसाइट ऐसी भी है जिनपर बिकने वाले स्मार्टफोन असली हैं या नकली इसके बारे में विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है.
इसी लिए हम खरीदें गए नए स्मार्टफोन के असली और नकली की पहचान करने की कुछ आसान ट्रिक आपके लिए लाए हैं. इनके जरिए आप स्मार्टफोन की पहचान दो मिनट में कर सकते हैं.
IMEI नंबर जांचें
फोन का IMEI नंबर *#06# डायल करके प्राप्त करें और इसे IMEI चेक वेबसाइट पर जांचें. असली फोन का IMEI नंबर निर्माता की डेटाबेस में दर्ज होता है. इसके साथ ही फोन और उसके बॉक्स पर दिए गए सीरियल नंबर और IMEI नंबर एक जैसे होने चाहिए. यदि यह नंबर मेल नहीं खाते हैं तो यह नकली हो सकता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स
नकली फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम धीमा या सही तरह से काम नहीं करता है. फ़ोन में प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स की सूची देखें, यदि कुछ संदिग्ध लगे तो वह नकली हो सकता है. फोन के मॉडल और फीचर्स को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांचें. नकली फोन में मूल फीचर्स की कमी हो सकती है या उनमें गलत स्पेसिफिकेशन दिए गए हो सकते हैं.
दूरसंचार विभाग की वेबसाइट से पता करें

सबसे पहले मोबाइल फोन में दूरसंचार विभाग की वेबसाइट ceri.gov.in को ओपन करें.
इसके बाद सीईआईआर सर्विस पर जाकर आईएमईआई सर्विस पर क्लिक करें.
यहां मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी आएगा.
अब अपना आईएमईआई नंबर दर्ज करें.

मैसेज कर पता करें
सबसे पहले 14422 नंबर पर KYM लिखकर फिर स्पेस देकर 15 नंबर का आईएमईआई नंबर दर्ज करें.
अगर रिप्लाई में IMEI IS VALID आता है तो फोन असली है। एप से चेक करें.
प्ले स्टोर से नो योर मोबाइल एप इंस्टॉल करें.
अब 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर दर्ज करें.
अगर फोन की जानकारी नहीं आती है तो फोन नकली है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *