ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़ा बदलाव, पर्थ टेस्ट की हार के बाद इस खिलाड़ी को बुलाया, ठोक चुका है 12 शतक

पर्थ टेस्ट सिर्फ 4 दिनों में गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट के लिए बड़ा बदलाव किया है. उसने ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में जगह दी है. मिचेल मार्श की इंजरी को देखते हुए तस्मानिया के इस खिलाड़ी को एडिलेड टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है. ब्यू वेबस्टर को उनके हालिया फॉर्म और इंडिया ए के खिलाफ मैच में किए प्रदर्शन को लेकर टीम में शामिल किया गया है.
वेब्स्टर का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड
ब्यू वेब्स्टर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12 शतकों के साथ 5297 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 37 से ज्यादा का रहा है. वहीं गेंद से उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 148 विकेट अपने नाम किए हैं. वेब्स्टर ने इंडिया ए के खिलाफ खेले अभ्यास मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया था. 2 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 150 से ज्यादा रन बनाए और 7 विकेट चटकाए थे.
तस्मानिया की जीत में चमकने का इनाम मिला
ब्यू वेब्स्टर ने 24 नवंबर से न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में तस्मानिया को मिली 55 रन की जीत में गेंद और बल्ले दोनों से अहम भूमिका निभाई. वेब्स्टर ने बल्ले के साथ दोनों पारियों को मिलाकर 110 रन बनाए. वहीं गेंद से उन्होंने 5 विकेट झटके. उनके इसी मौजूदा परफॉर्मेन्स को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने उनके टीम में मार्श के विकल्प के तौर पर शामिल करने का फैसला किया है.
मार्श को इंजरी, वेब्स्टर को मौका
भारत ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन के बड़े अंतर से हराया था. मिचेल मार्श ने उस मैच में इंजरी से वापसी की थी. लेकिन एक बार फिर से उनकी इंजरी उभर आई हैं, जिसके चलते बैकअप के तौर पर वेब्स्टर को टीम में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच का कहना है कि वो लगातार मार्श की इंजरी पर नजरें जमाए हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाना है. ये डे-नाइट टेस्ट होगा, जिसमें पिंक बॉल से मैच खेला जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *