ऑस्ट्रेलिया की संसद में घुसे फिलिस्तीन समर्थक, छत पर लहराए बैनर

ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. फिलिस्तीन समर्थक कुछ प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन की छत पर प्रदर्शन किया और बैनर लहराए. फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के एक ग्रुप ने संसद की कार्रवाई के अंतिम दिन प्रदर्शन किया. बैनर में सरकार पर युद्ध अपराधों में मिलीभगत का आरोप लगाया गया.
‘ग्रेट वेरंडा’ के नाम से मशहूर इमारत के अगले हिस्से पर चार प्रदर्शनकारियों ने तकरीबन एक घंटे से ज्यादा समय तक युद्ध अपराध और नरसंहार शब्दों के साथ-साथ नदी से समुद्र तक, फलस्तीन स्वतंत्र होगा के नारे लगाए. हालांकि, चारों प्रदर्शनकारियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें – गाय को पूजने वाले सुनक के खिलाफ क्यों हो गया है गोमांस खाने वाला ब्रिटेन?
पुलिस ने क्या कहा?
एक आधिकारिक बयान में पुलिस ने ये पुष्टि की कि तीन पुरुषों और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. सभी पर अतिक्रमण के आरोप लगाए जा सकते हैं. उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “इस तरह का कोई भी विरोध प्रदर्शन करने की यहां कोई जगह नहीं है जो दूसरों को खतरे में डालता हो, ऐसा कोई विरोध प्रदर्शन करने की जगह नहीं है जो सार्वजनिक संस्थानों या सार्वजनिक भवनों को प्रभावित करता हो.”
प्रदर्शनकारियों को किया गया गिरफ्तार
अफगानिस्तान में जन्मीं सीनेटर फातिमा पायमन ने घोषणा करते हुए कहा कि गाजा पर पार्टी के रुख को अस्वीकार करती हूं. उन्होंने सत्तारूढ़ लेबर पार्टी छोड़ दी है. ऑस्ट्रेलियाई सांसद में फातिमा पायमन एक लौती ऐसी महिला थी जिन्होंने सदन की बैठकों के दौरान हिजाब पहना. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, छत से उतरने के बाद प्रदर्शनकारियों को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और राजधानी क्षेत्र पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय समयानुसार लगभग 11.45 बजे हिरासत में ले लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *