ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान किसकी जीत से भारत को नुकसान? जानें टी20 वर्ल्ड कप में कैसे सेमीफाइनल जाएगी टीम इंडिया
यूएई में जारी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब अंतिम पड़ाव की ओर हैं. अभी तक दो टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं. वहीं ग्रुप ए और ग्रुप बी की 4-4 टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. भारतीय टीम 3 मुकाबले खेलकर ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में 6 अंक और +0.576 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है. आज यानि शुक्रवार 11 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच पर टीम इंडिया की भी नजरें होंगी. क्योंकि इसके नतीजे से सेमीफाइनल के समीकरण पर बहुत असर पड़ेगा. ऐसे में सवाल है कि दोनों में से किस टीम की जीत का नुकसान भारत को होगा?
ऑस्ट्रेलिया-पाक मैच का भारत पर असर?
ऑस्ट्रेलिया की टीम आज अगर पाकिस्तान को हरा देती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. इससे उसका सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो जाएगा. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम इस दौड़ से करीब-करीब बाहर हो जाएगी. क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में जीतने के बावजूद उसके केवल 4 अंक होंगे. भारतीय टीम के पास भी फिलहाल 4 अंक है लेकिन टीम का NRR पाकिस्तान से बेहतर है.
वहीं आज ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद सेमीफाइनल की रेस में सिर्फ न्यूजीलैंड और भारत की टीमें बच जाएंगी. अगर कीवी टीम अपने बचे हुए दोनों मुकाबलों में पाकिस्तान और श्रीलंका हरा देती है तो उसके 6 अंक हो जाएंगे. इसके साथ ही वह सेमीफाइनल की मजबूत दावेदार बन जाएगी. इस स्थिति में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच जीतकर 6 अंक तक पहुंचना होगा. भारतीय टीम के ऐसा करते ही तीनों टीमों के पास 6-6 अंक हो जाएंगे और फिर टॉप-2 का फैसला NRR के आधार पर होगा. बता दें ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी.
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो क्या होगा?
पाकिस्तान की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को किसी तरह हराने में कामयाब होती है तो सेमीफाइनल की सीट के लिए सभी 4 टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. क्योंकि ग्रुप के अगले मुकाबले में श्रीलंका को हराते ही न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के 4-4 अंक हो जाएंगे. इससे बचे हुए दोनों मुकाबले नॉकआउट की तरह हो जाएंगे. भारत-ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के बीच मैच में जो टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल पहुंच जाएगी. लेकिन इसमें एक बात तय है कि सेमीफाइनल की सीट के लिए आखिरी मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया को हराना ही होगा.
क्या है टूर्नामेंट की मौजूद स्थिति?
भारत के ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम शामिल है. इसमें श्रीलंका पहले ही बाहर हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम 2-2 मैच खेल चुकी है और दोनों के पास 2-2 मुकाबले बचे हैं. अब दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का तीसरा मुकाबला है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला टीम इंडिया से होगा. वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से भिड़ना है. इसके अलावा एक मुकाबला श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होना है.
दूसरी ओर न्यूजीलैंड के पास भी दो मैच बचे हैं और वह भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है. यानि ग्रुप की 4 टीमों के बीच टॉप-2 में जगह बनाने की जंग जारी है. वहीं बात करें पॉइंट्स टेबल की तो 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपने दोनों मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में 4 अंक और +2.524 NRR के साथ टॉप पर है. भारतीय टीम 6 अंक और +0.576 के NRR के साथ दूसरे, पाकिस्तान 2 अंक और + 0.555 NRR के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं न्यूजीलैंड 2 अंक और +0.050 के NRR के साथ चौथे नंबर पर है.