ऑस्ट्रेलिया से सेल्स गर्ल की नौकरी करने आई वो लड़की, जो बन गई इंडिया की पहली स्टंट वूमेन

पिछले साल ‘पठान’ ‘जवान’ और ‘टाइगर 3’ जैसी कई फिल्में आईं. इन फिल्मों में एक्ट्रेस एक्शन सीन और स्टंट करती हुई नजर आईं. लोगों ने उनके काम की खूब तारीफ भी की. लेकिन जो काम अब दीपिका-कटरीना ने अब करना शुरू किया है. वो काम ऑस्ट्रेलिया से इंडिया आईं फियरलेस नादिया ने कई सालों पहले ही कर दिखाया था. वो भारत आईं तो सेल्स गर्ल की नौकरी करने थी. लेकिन शायद नादिया को खुद भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि किस्मत ने उनके लिए कुछ और सोच रखा था.
जब-जब फिल्मों में बड़े-बड़े स्टार्स के एक्शन सीन्स शूट किए जाते हैं तो उनके लिए बॉडी डबल अरेंज किए जाते हैं. जो एक्शन और स्टंट करने में माहिर होते हैं. हालांकि कई फिल्मों में स्टार्स खुद अपने स्टंट शूट करना पसंद करते हैं. लेकिन इसके लिए उनकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा जाता है. उस टास्क को आसान बनाने की पूरी कोशिश की जाती है. लेकिन जिस फियरलेस नादिया की हम बात कर रहे हैं वो 1930-40 के दशक की ऐसी एक्ट्रेस थीं, जो अपने स्टंट सीन खुद ही करती थीं. 1935 में उनकी फिल्म ‘हंटरवाली’ आई थी. पिक्चर में उनका किरदार भी टाइटल के नाम की तरह ही था.
जब सीखी निशानेबाजी
ऑन स्क्रीन फियरलेस नादिया के पिता एक आर्मी में वालंटियर थे. नदिया जब एक साल की थी, तब वो पहली बार भारत आईं. दरअसल उनके पिता का रेजिमेंट का ट्रांसफर मुंबई हो गया था. इसके कुछ दिन बाद पहले वर्ल्ड वॉर में उनके पिता की मौत हो गई तब वो अपनी मां और परिवार के साथ पेशावर शिफ्ट हो गईं. वहां रहकर उन्होंने घुड़सवारी से लेकर मछली पकड़ना और निशानेबाजी तक सीखी.
मुंबई शिफ्ट हो गईं
इसके बाद वो अपनी फैमिली के साथ फिर से मुंबई में शिफ्ट हो गईं. इसी बीच 20 साल की उम्र में उनकी शादी भी हो गई और उस शादी से उनका एक बेटा भी था. मुंबई शिफ्ट होने के बाद उन्होंने कई आर्मी और नेवी स्टोर में सेल्स गर्ल का काम किया. इतना ही नहीं उन्होंने थिएटर्स में भी काम किया. नादिया को डांस का काफी शौक था. इसलिए उन्होंने मैडम एस्ट्रोवा से बैली डांस सीखना शुरू किया. मैडम को नादिया का डांस काफी पसंद आया और उन्होंने नादिया को अपने डांस ग्रुप में शामिल कर लिया.
ऐसे मिली फिल्म
नादिया को का डांस में दिलचस्पी बढ़ने लगी. उन्होंने अपना करियर डांस में बनाने का सोचा. एक दिन वो डांस परफॉर्मेंस दे रही थीं उसी दौरान एक सिनेमा ऑनर को उनका डांस काफी पसंद आया. उन्होंने नादिया की मुलाकात वाडिया मूवीटोन प्रोडक्शन हाउस के मालिक जे. बी. एच वाडिया और होमी वाडिया से करा दी. इसके बाद उन्हें फिल्में मिलना शुरू हो गईं और उन्हें पहली बार ‘हंटरवाली’ में ही लीड रोल में देखा गया था. इसमें उन्होंने कई स्टंट सीन किए, जो लोगों को काफी पसंद आए. इसके बाद नादिया ने एक-दो नहीं बल्कि 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और वो स्टंट करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गईं.
असली नाम कुछ और
फियरलेस नादिया का असली नाम मैरी इन इवांस था. लेकिन एक ज्योतिषि ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें सक्सेस चाहिए, तो उन्हें अपना नाम ‘एन’ अक्षर से रखना होगा. इसलिए उन्होंने अपना नाम बदलकर नादिया रख लिया और जब फिल्मों में लोगों ने उन्हें स्टंट करते देखा, तो उनका नाम फियरलेस नादिया पड़ गया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *