ओडिशा: 10 गांव के 10 हजार लोग बेघर, अचानक से शेल्टर होम क्यों भेजे गए?
ओडिशा के बालासोर में लगभग 10 गांव के लोगों को स्थानांतरित किया गया है. यहां रहने वाले लगभग 10,581 लोगों को अलग-अलग जगह भेजा गया है… वजह, एक मिसाइल का परिक्षण. बालासोर जिले के चांदीपुर के तट पर निर्धारित एलसी-3 मिसाइल परीक्षण की तैयारी में है जिसके लिए 10,000 से ज्यादा निवासियों को स्थानांतरित किया जा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षण के लिए साढ़े तीन किलोमीटर का एक क्षेत्र निर्धारित किया गया है.
प्रशासन और पुलिस के मार्गदर्शन में, निवासियों को सुरक्षित रखने के लिए दस गांवों से लोगों को स्थानांतरित किया जा रहा है. कुल मिलाकर 10,851 व्यक्तियों को अस्थायी आश्रयों में ले जाया गया है, जिनमें कई चक्रवात आश्रय और बाकी चिन्हित केंद्र शामिल हैं. यहां सभी के रहने के लिए पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं.
22 प्लाटून पुलिस बल
जानकारी के मुताबिक, चिकित्सा टीमों, पुलिस और अग्निशमन विभागों को इन शिविरों में तैनात किया गया है. साथ ही दस से ज्यादा सरकारी अधिकारी और कर्मचारी विस्थापित लोगों की मदद के लिए नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा, क्षेत्र में 22 प्लाटून पुलिस बल को भी तैनात किया गया है ताकि कानून और व्यवस्था बनी रहे. DRDO ने मिसाइल टेस्ट के लिए रेंज के लिए जरूरी तैयारी कर ली है. फिलहाल ये नहीं बताया गया है कि ये किस तरह की मिसाइल होगी. किसी भी मिसाइल की टेस्टिंग से पहले रेंज की तैयारी की जाती है. जिसके तहत वहां रह रहे ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर लेकर जाया जाता है.
डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
मिसाइल की टेस्टिंग चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज के लॉन्च पैड 3 से होगी. जिन लोगों को रेंज से हटाया गया है, वो रेंज के आसपास साढ़े तीन किलोमीटर के इलाके में रहने वाले लोग हैं. लोगों को स्थानांतरित करने से पहले जिले के डीएम आशीष ठाकरे, एसपी सागरिका नाथ और डीआरडीओ के अधिकारियों की बैठक हुई थी. इसके अलावा आसपास के गांवों के लोगों को भी अलर्ट किया गया है.