ओबामा की करीबी और पेप्सिको से रहा नाता… जानें कौन हैं किम्बर्ली चीटल, जिन्होंने USSS से दिया इस्तीफा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर 13 जुलाई को चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ था. इस हमले में ट्रंप तो बाल-बाल बच गए, लेकिन इस हमले के बाद से अमेरिका की सीक्रेट सर्विस एजेंट्स पर कई सवाल उठने लगे. अमेरिकन सीक्रेट सर्विस की चीफ के इस्तीफे की मांग उठने लगी. इसी बीच एजंसी की चीफ किम्बर्ली ए. चीटल ने आज यानी 23 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस मामले में किम्बर्ली चीटल ने अमेरिकी संसद के निचले सदन में सुरक्षा चूक के लिए पूरी जिम्मेदारी भी ली थी. आइए जानते हैं कौन है मिशेल ओबामा की दोस्त और पेप्सिको की सिक्योरिटी हेड रह चुकी किम्बर्ली ए. चीटल.
चीटल सितंबर 2022 से सीक्रेट सर्विस को लीड कर रही हैं. ये जेम्स एम मरे की जगह 27वीं निदेशक थीं. इससे पहले ये पेप्सिको के साथ ग्लोबल सिक्योरिटी में वरिष्ठ निदेशक के पद पर काम कर चुकी हैं. यहां इनपर उत्तरी अमेरिका में कंपनी के सारे कारखानों और ऑफिस के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की जिम्मेदार थी. इससे पहले, चीटल अटलांटा में संगठन के फील्ड ऑफिस की प्रभारी विशेष एजेंट थीं. साल 2021 में राष्ट्रपति जो बाइडन ने चीटल को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रेसिडेंशियल रैंक अवार्ड से सम्मानित किया था. और अगले ही साल उन्होंने चीटल के इस पद पर नियुक्त किर दिया था.
चीटल का ओबामा कनेक्शन
चीटल पर काफी समय से डेमोक्रेटिक पार्टी का पक्ष लेने का आरोप लगता आया है. इसका कारण ओबामा परिवार से इनकी नजदीकियां हैं. कई नेताओं ने दबी जुबान से ये कहा है कि चीटल को कई बार ओबामा परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया है. दरअसल ये अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की दोस्त हैं. कई लोगों का ये मानना है कि मिशेल की दोस्ती के कारण ही इनको सीक्रेट सर्विस चीफ के पद का इनाम मिला है. बता दें, ओबामा परिवार डेमेक्रेटिक पार्टी में ही सक्रिय रहता है और राष्ट्रपति की चुनावी रेस में भी इनका नाम है.
सदन में क्या बोलीं चीटल
सदन में चीटल का इस्तीफा कांग्रेस समिति के समक्ष पेश होने के एक दिन बाद आया है. सुरक्षा विफलताओं के लिए डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दोनों द्वारा घंटों तक इन्हें फटकार लगाई गई थी. उन्होंने ट्रंप की हत्या के प्रयास को दशकों में सीक्रेट सर्विस की “सबसे महत्वपूर्ण परिचालन विफलता” कहा और बताया कि वह सुरक्षा चूक के लिए पूरी जिम्मेदारी लेती हैं. लेकिन जांच से जुड़े कई सवालों के जवाब देने में वो विफल रहीं. इससे सदन में मौजूद कई सांसद नाराज हो गए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *