ओबामा से लेकर ट्रूडो और जेलेंस्की तक…जो बाइडेन के फैसले की जमकर हो रही तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को प्रेसिडेंट इलेक्शन से खुद को अलग कर लिया. उन्होंने डोमोक्रेट उम्मीदवार की दावेदारी छोड़ते हुए अपनी जगह कमला हैरिस का समर्थन कर दिया है. वहीं उनके इस फैसले पर डेमोक्रेट नेताओं के अलावा यूक्रेन और कनाडा से भी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर राष्ट्रपति जो बाइडेन को धन्यवाद दिया. उन्होंने राष्ट्रपति पद की रेस से हटने के उनके कठिन लेकिन मजबूत निर्णय की प्रशंसा की.
रूस को रोकेगा अमेरिका
जेलेंस्की ने लिखा कि यूक्रेन और पूरे यूरोप की मौजूदा स्थिति चुनौतीपूर्ण है, और हमें पूरी उम्मीद है कि अमेरिका का निरंतर मजबूत नेतृत्व रूस की बुराई को सफल होने या उसकी आक्रामकता को रोकेगा.
महान व्यक्ति हैं बाइडेन
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने पर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ट्वीट किया. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन को वर्षों से जानता हूं. वह एक महान व्यक्ति हैं, और वह जो कुछ भी करते हैं उसमें अपने देश के प्रति उनका प्यार होता है. राष्ट्रपति के रूप में, वह कनाडाई लोगों के सच्चे भागीदार हैं.
ओबामा ने की बाइडेन की तारीफ
वहीं पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने के बाद बाइडेन की प्रशंसा की. ओबामा ने कहा कि जो बाइडेन अमेरिका के सबसे परिणामी राष्ट्रपतियों में से एक रहे हैं. साथ ही मेरे लिए एक प्रिय मित्र और भागीदार भी रहे हैं. आज, हमें यह भी याद दिलाया गया है कि वह देशभक्त हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *