ओमान की शिया मस्जिद में चली ताबड़तोड़ गोलियां, आतंकी हमले में भारतीय नागरिक समेत 6 लोगों की मौत
ओमान की एक शिया मस्जिद में नमाज के दौरान बड़ा आतंकी हमला हो गया. हमलावरों ने एक बगल की इमारत से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. ओमान की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक तीन हमलावर मार दिए गए. इस घटना में एक पुलिस अधिकारी सहित कई अन्य भी घायल हो गए हैं. घायलों की नाजुक हालत को देखकर ये अंदेशा लगाया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है.
रॉयल ओमान पुलिस ने एक बयान बताया कि ये गोलीबारी ओमान की राजधानी मस्कट के वादी कबीर इलाके में सोमवार की रात को हुई. हालांकि अभी तक इस हमले कारण नहीं पता चल पाया है. इस घटना में कई देश के लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना में 1 भारतीय की मौत की जानकारी दी गई है. पाकिस्तान की सरकार ने बताया कि इस घटना में उसके चार नागरिक मारे गए हैं.
हमले में एक भारतीय की मौत
ओमान में हुए इस हमले को लेकर भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि मस्कट शहर में हुई गोलीबारी की घटना के बाद, ओमान के विदेश मंत्रालय ने सूचना दी कि एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है और वहीं एक अन्य घायल है. दूतावास ने संवेदना व्यक्त करते हुए आगे कहा कि परिवारों को सभी सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
Following the shooting incident reported in Muscat city on 15 July, Foreign Ministry of Sultanate of Oman has informed that one Indian national has lost his life & another is injured. Embassy offers its sincere condolences & stands ready to offer all assistance to the families.
— India in Oman (Embassy of India, Muscat) (@Indemb_Muscat) July 16, 2024
पाकिस्तान के चार नागरिकों की मौत, 30 घायल
पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि इसमें उसके चार नागरिक मारे गए और 30 घायल हो गए हैं. इस घटना पर देश के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इमाम बारगाह अली बिन अबू तालिब मस्जिद पर हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हैं. साथ ही एक दूसरे बयान में कहा कि सरकार इस बात से खुश है कि ओमान की सरकार ने हमलावरों को मार गिराया. पाक ने मुहर्रम के महीने में इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाने में सहायता की पेशकश की है. बता दें, ओमान में करीब 4 लाख पाकिस्तानियों की संख्या है.
𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐚𝐬𝐮𝐚𝐥𝐭𝐢𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐚𝐭𝐭𝐚𝐜𝐤 𝐨𝐧 𝐈𝐦𝐚𝐦 𝐁𝐚𝐫𝐠𝐚𝐡 𝐢𝐧 𝐌𝐮𝐬𝐜𝐚𝐭, 𝐎𝐦𝐚𝐧
According to the latest information received from the Omani authorities, four Pakistanis were martyred as a result of gunshots in the dastardly terrorist
— Ministry of Foreign Affairs – Pakistan (@ForeignOfficePk) July 16, 2024