ओलंपिक में ब्लू साड़ी में पहुंचीं नीता अंबानी, हमेशा सेट करती हैं स्टाइल स्टेटमेंट

पेरिस ओलंपिक में खिलाड़ी अपने पूरे दमखम के साथ खेल रहे हैं. अब नीता अंबानी भी पेरिस पहुंचीं. दरअसल वह IOA की मेंबर हैं. इस दौरान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा भी मौजूद रहीं. जहां पर उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. नीता अंबानी इस दौरान रॉयल ब्लू कलर की खूबसूरत जरी वर्क साड़ी में नजर आईं. नीता अंबानी इंडियन कल्चर, कला और हस्त शिल्प को बढ़ावा देती हैं और यही झलक उनके पहनावे में भी नजर आती है.
नीता अंबानी ने पेरिस ओलंपिक के समारोह के दौरान हमेशा की तरह स्टाइल स्टेटमेंट सेट किया है और उनकी इस साड़ी में भी जरी का काम है जो भारत में काफी पुराने समय से लेकर आज भी अलग-अलग तरीकों से बड़े पैमाने पर किया जाता है. नीता अंबानी जरी की चमक को और भी बढ़ाने का काम कर रही हैं. तो चलिए जान लेते हैं नीता अंबानी की इस साड़ी के बारे में और उनके कुछ पुराने लुक्स जिसमें हमेशा ही हैंड एंब्रॉयडरी को खूबसूरती से दर्शाया गया है.
नीता अंबानी की ब्लू साड़ी में है कारचोबी एंब्रॉयडरी
नीता अंबानी ने जो साड़ी पहनी है, उसमें किनारों पर जरी के वर्क से खूबसूरत बॉर्डर बनाया गया है. किनारी पर गोल्डन और रेड कलर की लेस लगाई गई है तो वहीं कारचोबी वर्क (जरी के काम का एक स्टाइल) से गोल्डन सितारों से बॉर्डर जिजाइन किया गया है. नीता अंबानी ने साथ में मैचिंग ब्लाउज पेयर किया है, जिसकी आस्तीनों और गले पर लेस वर्क किया गया है. साड़ी पर भी छोटे-छोटे बूटे बनाए गए हैं जो उनके पूरे साड़ी सेट को परफेक्ट बना रहे हैं. नीता अंबानी की हर साड़ी खास डिजाइन की जाती है, जिसकी कीमत भी लाखों में होती है, इसलिए उनकी ये साड़ी भी कई लाख की होगी.
मिनिमल ज्वेलरी में एलिगेंट है लुक
नीता अंबानी ने गले में गोल्ड और पर्ल चेन में एक खूबसूरत पेंडेंट पहना है और कानों में स्टड इयररिंग्स पहने हैं. वहीं हाथ में रिंग और सिंपल बैंगल्स के साथ उन्होंने लुक को मिनिमम रखा है. नीता अंबानी ने हमेशा की तरह सिंपल हेयर स्टाइल के साथ माथे पर बिंदी और फ्लॉलेस मेकअप किया है जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा है.
पिंक कलमकारी साड़ी
ब्लू साड़ी के अलावा नीता अंबानी पिंक कलर की कलमकारी साड़ी में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका ये लुक भी पेरिस ओलंपिक का ही है, उन्होंने इस साड़ी को पेरिस ओलंपिक में पहले इंडिया हाउस के उद्घाटन के सेलिब्रेशन पर पहनी थी. ये पिंक साड़ी मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है. जिसके बॉर्डर और पल्लू को कलमकारी प्रिंट से डिजाइन किया गया है.

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Manish Malhotra (@manishmalhotra05) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बेटे की शादी में भी हर लुक रहा खास
बेटे अनंत अंबानी की शादी में भी नीता अंबानी का हर लुक बेहद खास रहा. शादी अलग-अलग फंक्शन के दौरान उन्होंने 28 चौक जाल रंगकट बनारसी साड़ी, हैदराबादी सूट और खड़ा दुपट्टा, ट्रेडिशनल जरदोजी के आइवरी लहंगा, रंगकट रेशम घाघरा, जैसे ट्रेडिशनल हैंड एंब्रॉयडरी वाले आउटफिट पहने और हर लुक से ध्यान खींचा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *