ओलंपिक में सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने वाले देश, टॉप 3 में है सिर्फ 7 करोड़ की जनसंख्या वाला मुल्क

पेरिस ओलंपिक का आगाज होने वाला है और एक बार फिर दुनियाभर के देश खेलों के इस महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने की कोशिश करेंगे. आइए आपको बताते हैं ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्ड और मेडल किन देशों ने जीते हैं. (PC-AFP)ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा 1065 गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड अमेरिका के नाम है. अमेरिका इकलौता देश है जिसने ओलंपिक खेलों में 1000 से ज्यादा गोल्ड अपने नाम किए हैं. यही नहीं अमेरिका के नाम 835 सिल्वर और 738 ब्रॉन्ज मेडल भी हैं. अमेरिका कुल 2638 गोल्ड मेडल जीत चुका है.(PC-AFP)सोवियत यूनियन 395 गोल़्ड जीतकर दूसरे नंबर पर है. अब सोवियत यूनियन टूटकर कई देशों में बदल गया है लेकिन इसने 9 ओलंपिक खेलों में कुल 1010 मेडल जीते.(PC-AFP)ग्रेट ब्रिटेन 285 गोल्ड के साथ तीसरे नंबर पर है. इस देश की जनसंख्या लगभग 7 करोड़ है लेकिन ये मुल्क 918 ओलंपिक मेडल अपने नाम कर चुका है.(PC-AFP)सबसे ज्यादा गोल्ड जीतने के मामले में चीन चौथे और फ्रांस पांचवें स्थान पर है. चीन ने 262 और फ्रांस ने 223 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं.(PC-AFP)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *