ओलंपिक शुरू होने से पहले ही मैदान में उतरेंगे ये भारतीय खिलाड़ी, ये है पूरा शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को होना है. इस दौरान भारत के 117 खिलाड़ी 69 मेडल्स के लिए तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, घुड़सवारी, गोल्फ, हॉकी, जूडो, रोइंग, नौकायन, निशानेबाजी, तैराकी, टेबल टेनिस और टेनिस में अपनी दावेदारी पेश करेंगे. टोक्यो ओलंपिक के बाद भारत का ये दूसरा सबसे बड़ा दल है. भारत ने टोक्यो में 119 एथलीट्स को भेजा था, जहां 7 मेडल देश के नाम रहा था. इस बार मेडल की संख्या बढ़ने की उम्मीदें हैं. हालांकि, इससे एक दिन पहले यानि 25 जुलाई से खेल शुरू हो जाएंगे और इस दिन कई भारतीय एथलीट्स अपनी पहली दावेदारी पेश करेंगे. आइये जानते हैं कि 16 दिनों के इस ‘महाकुंभ’ में भारतीय दल पेरिस में किस-किस दिन चैलेंज करने उतरेगा और इसे कहां लाइव देखा जा सकता है.
दीपिका कुमारी करेंगी शुरुआत
पेरिस दौरे पर 119 एथलीट्स में एथलेटिक्स का दल सबसे बड़ा है. इसमें कुल 29 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है, जो अलग-अलग खेलों में मेडल जीतने की कोशिश करेंगे. इसके बाद सबसे बड़ा दल शूटिंग का है, जिसमें 21 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. बता दें कि इस फील्ड में ये अब तक सबसे बड़ा दल है. इससे पहले 15 खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक में अपना दावा ठोका था.
पेरिस में आर्चर दीपिका कुमारी, दीपिका कुमारी, अंकिता भक्त और भजन कौर भारत की ओर से ओलंपिक की शुरुआत करेंगी. उद्घाटन समारोह से पहले एक दिन पहले वो 25 जुलाई को महिला इंडिविजुअल रैंकिंग राउंड में हिस्सा लेने वाली हैं, जिसे 1 बजे दिन में जियो सिनेमा, स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर देखा जा सकता है. वहीं परुष इंडिविजुल रैंकिंग राउंड में बी. धीरज, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव शाम 5:45 बजे से अपनी दावेदारी पेश करेंगे.
27 जुलाई को मिल सकता है पहला मेडल
भारत को मेडल जीतने का पहला अवसर 27 जुलाई को मिलेगा. 27 को भारत की मिक्स्ड शूटिंग टीम 10 मीटर एयर राइफल में शेटौरौक्स के नेशनल शूटिंग सेंटर में हिस्सा लेगी. इस दौरान संदीप सिंह-एलवेनिल वालारिवन और अर्जुन बाबुता और रमिता जिंदल के कंधों पर मेडल जीतने की जिम्मेदारी होगी.
वहीं मनु भाकर इंडिविजुअल पिस्टल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट दावेदारी पेश करेंगी. भारतीय ओलंपिक दल के पोस्टर बॉय नीरज चोपड़ा 6 अगस्त को जैवलिन थ्रो के क्वालिफायर राउंड में हिस्सा लेंगे. इसके दो दिन बाद वो अपने गोल्ड मेडल को डिफेंड करने उतरेंगे.
पीवी सिंधू इस दिन भरेंगी हुंकार
नीरज चोपड़ा के अलावा टोक्यो ओलंपिक के कई मेडलिस्ट भी पेरिस में जलवा बिखेरेंगे. 27 जुलाई से 5 अगस्त के बीच बैडमिंटन के इवेंट्स रखे गए हैं. इस दौरान पीवी सिंधू दुनिया की टॉप शटलर्स को टक्कर देती नजर आएंगी. वहीं टोक्यो में वेटलिफ्टिंग में कारनामा करने वाली मीराबाई चानू 49 Kg के कैटगरी में 7 अगस्त को हिस्सा लेंगी.
टोक्यो में बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली लवलीना बोरगोहेन का इवेंट 27 जुलाई से शुरू होगा और 10 अगस्त को खत्म होगा. इस दौरान दो बार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन भी पेरिस में ओलंपिक डेब्यू करेंगी.
कहां होगा लाइव स्ट्रीमिंग?
पेरिस ओलंपिक को लाइव देखना चाहते हैं, तो टीवी पर इसका सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 और डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर उपलब्ध होगा. वहीं अगर आप इसे किसी ऐप पर देखना है, इसके लिए जियो सिनेमा डाउनलोड करना होगा.