औंधे मुंह गिरे हुए हैं Room Heater के दाम, सर्दी आने से पहले खरीदकर हों फारिग

सर्दियों के आने से पहले Room Heater के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है. अगर आप सर्दी शुरू होने से पहले Room Heater खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह सही समय है. कई दुकानों और ऑनलाइन प्लेटफार्मों पर Room Heater की कीमतें काफी कम हो गई हैं, जिससे आप एक अच्छे सौदे का फायदा उठा सकते हैं.
इस समय, बाजार में विभिन्न प्रकार के Room Heater उपलब्ध हैं, जैसे कि फ़ैन हीटर, ऑयल-फिल्ड रेडिएटर, और इंफ्रारेड हीटर, जो विभिन्न आवश्यकताओं और बजटों के अनुसार हैं. सर्दियों के मौसम के आने से पहले ही ये उत्पाद खरीदना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है, क्योंकि बाद में मांग बढ़ने पर कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं.
Usha 2 Rod 800 Watt
उषा जाना माना ब्रांड है, कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के सेगमेंट में अग्रणी कंपनी है. आज हम आपको उषा के रूम हीटर की जानकारी दे रहे हैं, Usha 2 Rod 800 Watt हीटर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 1990 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप फिलहाल 45 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 1099 रुपए में खरीद सकते हैं. अगर आप Usha 2 Rod 800 Watt हीटर को ईएमआई पर भी खरीदना चाहते हैं तो आपको केवल 100 रुपए महीने देने होंगे.
Goodscity Room Heater
ये रूम हीटर फैन के साथ आता है, इस रूम हीटर को आप रुम के किसी कोने में रख दीजिए और ये वहीं से पूरे रूम को पलभर में ठंडा कर देता है. Goodscity Room Heater रूम हीटर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 4200 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप फिलहाल 52 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 1998 रुपए में खरीद सकते हैं. अगर आप इस रूम हीटर को ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो केवल 98 रुपए महीना देकर भी इसे खरीद सकते हैं.
Crompton Insta Comfy 800 Watt
क्रॉम्पटन का ये रूम हीटर रॉड के साथ आता है, इस हीटर को अपने पास रखना पड़ता है. क्रॉन्पटन का ये रूम हीटर ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर 2300 रुपए में लिस्ट है, जिसे आप 42 फीसदी के डिस्काउंट पर केवल 1345 रुपए में खरीद सकते हैं. क्रॉन्पटन के इस रूम हीटर को अगर आप ईएमआई पर भी खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 122 रुपए महीने पर खरीद सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *