कचरे के ढेर में मिला बेशकीमती हीरे का हार, फिर जो हुआ…

जरा सोचिए, कचरे के ढेर में अगर आपको लाखों की कीमत का हीरे का हार मिल जाए. कोई भी हीरे का हार पाकर खुशी से झूम उठेगा. लेकिन अगर अपना ही हीरे का हार जो कि खो गया हो, वो वापस मिल जाए तो खुशी दोगुना बढ़ जाएगी. तमिलनाडु के चेन्नई में ऐसा ही कुछ हुआ. एक शख्स ने गलती से घर में रखा हीरे का हार कूड़े में फेंक दिया. लेकिन जब उसे यह याद आया तो देर हो चुकी थी. शख्स ने नगर निगम कॉर्पोरेशन टीम से हीरे का हार ढूंढने में मदद मांगी.
नगर निगम कॉर्पोरेशन टीम की मेहनत रंग लाई. कूड़े के अंबार में उन्हें माला से लिपटा वो हीरे का हार मिल गया. हार देखते ही शख्स ने राहत की सांस ली. मामला विरुगमबक्कम इलाके का है. यहां रहने वाले देवराज नाम के शख्स ने गलती से घर में रखे हीरे के हार को खो दिया था. देवराज की मां ने यह हीरे का हार अपनी बेटी को शादी के उपहार के तौर पर दिया था और कुछ ही दिनों बाद उसकी शादी होनी थी.
हीरे का हार गुम होने के बाद देवराज को याद आया कि उसने गलती से उसे एक माला के साथ कूड़ेदान में फेंक दिया था. लेकिन इस बात को दो दिन हो चुके थे. क्या हार मिलेगा या नहीं, यह सोचकर देवराज परेशान हो गया. उसने नगर निगम कॉर्पोरेशन की टीम को फोन किया. उन्हें पूरी बात बताई.
इस शख्स की हार ढूंढने में रही अहम भूमिका
नगर निगम कॉर्पोरेशन की टीम देवराज के साथ उस जगह पहुंची जहां वो कूड़ा फेंकने गए थे. जिस जगह देवराज ने कूड़ा फेंका था, वहां शहर के अन्य लोग भी कचरा फेंकते हैं. इस कारण वहां कूड़े का अंबार था. हीरे के हार को इसी कचरे में ढूंढा जाना था. टीम ने अपना काम शुरू किया. कड़ी मेहनत के बाद टीम को माला में लिपटा हीरे का हार मिल गया. यह देख देवराज ने राहत की सांस ली. उसने नगर निगम की टीम का धन्यवाद दिया. इस काम में ई-रिक्शा चालक एंथोनीसामी ने अहम भूमिका निभाई. वो अक्टूबर 2020 में नगर निगम की तरफ से मिले कचरा प्रबंधन के लिए जिस कंपनी को ठेका मिला है उसके एक समर्पित कर्मचारी रहे हैं.
5 लाख रुपये से ज्यादा की है कीमत
देवराज ने बताया कि इस हीरे के हार की कीमत 5 लाख रुपये से भी ज्यादा है. बहन की शादी में ये हार गिफ्ट किया जाना था. लेकिन उसकी एक गलती के कारण यह गुम हो गया. फिलहाल देवराज हार मिलने से काफी खुश है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *