कड़ी धूप में लंबे समय तक खड़ी रहती है आपकी कार? हो सकते हैं ये बड़े नुकसान
कार को कभी-कभार और थोड़े समय के लिए खुली जगह में गाड़ी पार्क करना ठीक है. लेकिन कड़ी धूप में लंबे समय तक कार को खड़ा रखने से कई तरह के नुकसान हो सकते हैं. इसका सीधा असर आपकी कार की परफॉर्मेंस, इंटीरियर और बाहरी हिस्से पर हो सकता है. आइए जानते हैं कड़ी धूप में कार खड़ी रखने से कौन-कौन से बड़े नुकसान हो सकते हैं…
पेंट फेड पड़ना और डैमेज
धूप में कार को लंबे समय तक खड़ा रखने से उसकी पेंट पर असर पड़ सकता है. तेज धूप कार के पेंट को धीरे-धीरे फीका कर देती हैं और गाड़ी अपनी चमक खो सकती है. इससे आपकी कार पुरानी और बेजान दिखने लगती है.
इंटीरियर डैमेज
कार के इंटीरियर, खासकर डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सीट्स, भी धूप से प्रभावित होते हैं. धूप से इंटीरियर का मटेरियल सूख सकता है, क्रैक हो सकता है और इसका रंग फीका पड़ सकता है. प्लास्टिक और लेदर के मटेरियल सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं. और ये बदबू भी देने लगते हैं.
टायर डैमेज
धूप में कार खड़ी रखने से टायर की रबर की क्वालिटी पर भी असर पड़ सकता है. ज्यादा गर्मी से टायर का प्रेशर बढ़ सकता है और टायर के रबर में क्रैक्स आ सकते हैं, जिससे टायर के फटने का खतरा बढ़ जाता है.
बैटरी लाइफ पर असर
बहुत ज्यादा गर्मी से कार की बैटरी की लाइफ भी कम हो सकती है. गर्मी से बैटरी में मौजूद केमिकल्स का रिएक्शन तेज हो जाता है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है.
फ्यूल इकोनॉमी पर असर
अगर आपकी कार धूप में खड़ी रहती है तो इंजन को ठंडा होने में ज्यादा समय लगेगा और इस वजह से फ्यूल इकोनॉमी पर भी असर पड़ सकता है. जब इंजन गर्म रहता है तो अधिक फ्यूल की खपत होती है. इसके अलावा धूप में खड़ी कार की इलेक्ट्रॉनिक्स, जैसे कि इंफोटेनमेंट सिस्टम और एसी कंट्रोल्स, भी ज्यादा गर्मी से खराब हो सकते हैं.
धूप में कैसे बचाएं अपनी कार
अगर आपकी मजबूरी है और आपको अपनी कार को तेज धूप से बचाना चाहते हैं ताकि इसमें कोई गड़बड़ी न आए तो आगे बताई गई सावधानी अपना सकते हैं…
कार को कवर करके रखें.
विंडो टिंट्स का इस्तेमाल करें.
सनशेड का इस्तेमाल करें ताकि इंटीरियर को सीधे धूप से बचाया जा सके.
अगर मुमकिन हो तो कार को छाया वाली जगह पर पार्क करें.
रेगुलर बेसिस पर कार का मेंटेनेंस कराते रहें.