कनाडा में संकट में ट्रूडो सरकार, खालिस्तान समर्थक NDP ने वापस लिया समर्थन!

कनाडा में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बड़ा झटका देते हुए सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. NDP के जगमीत सिंह ने ट्रूडो की लिबरल पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है, इससे ट्रूडो सरकार पर खतरा मंडराने लगा है. वहीं विपक्षी दलों ने समय से पहले चुनाव कराने की मांग की है क्योंकि ट्रूडो सरकार अब अल्पमत में आ गई है.
कनाडा में NDP खालिस्तान समर्थक पार्टी मानी जाती है, इसके नेता जगमीत सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वह दोनों पार्टियों के बीच 2022 में हुए समझौते को तोड़ रहे हैं. दोनों दलों के बीच हुआ यह समझौता 2025 तक चलने वाला था. जगमीत सिंह ने आरोप लगाया है कि लिबरल पार्टी व्यापारियों के आगे झुक गई है और इसने लोगों को निराश किया है. सिंह ने कहा कि जस्टिन ट्रूडो कनाडाई लोगों से एक और मौका पाने के लायक नहीं हैं. NDP के एक प्रवक्ता के अनुसार, समझौते को खत्म करने को लेकर पिछले दो हफ्ते से विचार किया जा रहा था, NDP ने वीडियो ऑनलाइन लाइव होने से कुछ देर पहले ही लिबरल पार्टी को इसकी जानकारी दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *