कन्नौज: नवाब सिंह यादव पर दर्ज FIR में बढ़ेगी रेप की धारा, पीड़िता की बुआ पर भी कसेगा शिकंजा
यूपी के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के कथित नेता नवाब सिंह यादव पर दर्ज एफआईआर में रेप की धारा बढ़ाई जाएगी. नवाब सिंह पर ये कार्रवाई पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान के आधार पर हो रही है. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस उसकी बुआ पर भी शिकंजा कस सकती है.
पीड़िता ने अपने बयान में कहा है कि उसके आवाज लगाने के बाद भी बुआ मदद करने नहीं आई थी. ना ही गेट खुलने बाद कोई विरोध किया था. उल्टा बुआ उसको समझाने और नवाब सिंह से बातचीत करने में लग गई थी. मुख्य आरोपी नवाब सिंह के साथ अब पीड़िता की बुआ पर भी शिकंजा कस सकता है.
ये भी पढ़ें- नवाब सिंह यादव को जय कुमार ने फंसाया, और भी नाम खोलूंगी कन्नौज केस में पीड़िता की बुआ का बड़ा खुलासा
इस मामले में पुलिस आरोपी नवाब सिंह यादव को गिरफ्तार कर चुकी है. एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया था कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की. नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराकर उसके बयान दर्ज किए गए. रविवार देर रात को पुलिस को शिकायत मिली थी कि आरोपी ने लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया.
पीड़िता के आरोपों को खारिज करते हुए नवाब सिंह यादव ने कहा था कि ये उसका राजनीतिक करियर खत्म करने की साजिश है. उसने आरोप लगाया है कि पीड़िता की मां पहले सपा में थी. अब बीजेपी में शामिल हो चुकी है. इसकी वजह से यह साजिश रची गई है.
ये भी पढ़ें-कन्नौज: नवाब सिंह और नाबालिग से रेप की कोशिश, वो 5 सवाल जिनसे उलझ रही गुत्थी
इस मामले में बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया था कि नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं बल्कि डिंपल यादव का प्रतिनिधि भी रहा है. इसके बाद सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष कलीम खां ने एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा था कि नवाब सिंह यादव को कन्नौज समाजवादी पार्टी का नेता बताया जा रहा है, जो गलत है.
कलीम के मुताबिक, नवाब करीबह पांच साल से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे. वो पार्टी के सदस्य भी नहीं हैं. फिर भी पार्टी की छवि धूमिल करने के लिए समाजवादी पार्टी का सदस्य बताया जा रहा है.