कन्नौज रेप केस: नवाब सिंह यादव मामले में आया नया मोड़, पीड़िता की मां ने अपनी ननंद पर लगाए गंभीर आरोप

यूपी के कन्नौज जिले में सपा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के मामले में कई नए मोड़ आए हैं. घटना के दूसरे दिन पीड़ित लड़की की बुआ के एक बयान ने हड़कंप मचा दिया. अब पीड़िता के माता-पिता ने उसकी बुआ पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने घटना के दूसरे दिन लड़की का मेडिकल कराया. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने अब उसकी बुआ को भी आरोपी बनाया है. उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है. बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने पीड़िता से मिलने की कोशिश की.
11 अगस्त की आधी रात कन्नौज सदर कोतवाली इलाके के चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय से 15 साल की किशोरी ने डायल-112 पर कॉल की. उसने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ गलत काम हुआ है. शिकायत पर पहुंची पुलिस ने वीडियो बनाते हुए आरोपी नवाब सिंह यादव को कमरे में बुआ के साथ पकड़ा था.
वहां उसके साथ गलत काम हुआ: पीड़िता के माता-पिता
नवाब की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने की कोशिश की. मगर, इंटरनल मेडिकल नहीं हो पाया था. पीड़िता के दादा-दादी को घर से बुलाकर पुलिस उसके पास लेकर पहुंची थी. उसकी दादी ने सोमवार को कहा था कि कुछ हुआ नहीं तो काहे का मेडिकल.
इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को नोएडा से लड़की के माता-पिता को बुलाया. मीडिया से बात करते हुए लड़की के माता-पिता ने लड़की की बुआ पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उसकी नाबालिग बेटी को बुआ नवाब सिंह यादव के पास ले गई थी. वहां उसके साथ गलत काम हुआ.
ये भी पढ़ें-कन्नौज: नवाब सिंह और नाबालिग से रेप की कोशिश, वो 5 सवाल जिनसे उलझ रही गुत्थी
उन्होंने कहा, बुआ ऐसा ही काम करती है. उन्होंने बेटी की बुआ के खिलाफ तहरीर दी है. लड़की के पिता का कहना है कि पूरी साजिश में उसकी बहन का हाथ है. वह उसकी बेटी को ले गई थी. बेटी के साथ गलत काम हुआ. पीड़िता के माता-पिता ने ये भी कहा है कि उन पर किसी का दबाव नहीं है.
अखिलेश और राहुल के साथ मंच पर उसकी फोटो है: इमरान
इससे पहले लड़की की बुआ ने कहा था कि कन्नौज के बउवन तिवारी और समाजवादी पार्टी के कुछ बड़े नेता की वजह से नवाब सिंह यादव इस मोड़ पर पहुंचे हैं. बाकी और किसी के नाम की जरूरत पड़ी तो मैं समय आने पर बता दूंगी. ये भी बता दूंगी कि किन-किन लोगों ने ये काम करवाया है.
उधर, कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके बसपा नेता इमरान बिन जफर ने पीड़िता और उसके परिवार से मिलने की कोशिश की. मीडिया से बात करते हुए इमरान ने कहा कि समाजवादी पार्टी कहती है कि नवाब पार्टी का सदस्य नहीं है. मगर, अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ मंच पर उसकी फोटो गवाही दे रही है. घटना की बारीकी से जांच होनी चाहिए.
कोई भी अपने सांसद के फोटो खिंचवा सकता है: सुब्रत
कन्नौज से बीजेपी के सांसद रहे सुब्रत पाठक की पीड़िता की बुआ की तस्वीर वायरल होने के बाद सुब्रत ने कहा कि मैं सांसद था. कोई भी अपने सांसद के फोटो खिंचवा सकता है. पीड़िता की मां के आरोपों पर उन्होंने कहा कि अगर इसमें सच्चाई है तो लड़की की बुआ का घर गिरना चाहिए. जिनके नाम वो ले रही है, सब पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-कन्नौज: नवाब सिंह और नाबालिग से रेप की कोशिश, वो 5 सवाल जिनसे उलझ रही गुत्थी
इस पूरे मामले में कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने कहा कि लड़की के माता-पिता आज नोएडा से कन्नौज आए. लड़की का मेडिकल कराकर 164 के बयान कोर्ट में दर्ज कराए गए हैं. लड़की की मां ने लड़की की बुआ के खिलाफ तहरीर दी है. उसको हिरासत में लेने के लिए तलाशी की जा रही है. उसका रोल संदिग्ध है. पीड़िता ने बयान दिया है कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसके चलते मुकदमे में दुष्कर्म की धाराओं को बढ़ाया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *