कभी बैक टू बैक 10 फिल्में हुई थीं FLOP, फिर इस एक पिक्चर ने बदल दी सैफ की जिंदगी

साउथ की मच अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर दिखी हैं. इस फिल्म में सैफ अली खान भी नज़र आ रहें हैं. दरअसल, सैफ इस फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. कोराताला शिवा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सैफ जूनियर एनटीआर को कड़ी टक्कर देते दिख रहे हैं.
एक समय ऐसा भी था जब सैफ अली खान की बैक टू बैक 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटी थीं. हालांकि साल 2020 में सैफ अली खान के लिए बेहद खास रहा था, क्योंकि इस साल सैफ ने बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी. इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में तगड़ी कमाई की थी.
सैफ अली खान की वो 10 फ्लॉप फिल्में
साल 2013 से लेकर 2019 तक सैफ अली खान के लिए बेहद संघर्ष भरा रहा था. दरअसल, इस समय सैफ की बैक टू बैक 10 फिल्में पिटी थीं. चलिए जानते हैं उन 10 फ्लॉप फिल्मों के बारे में.
1. गो गोवा गोन (2013)
2. बुलेट राजा (2013)
3. हमशक्ल (2014)
4. हैप्पी एंडिंग (2014)
5. फैंटम (2015)
6. रंगून (2017)
7. शेफ (2017)
8. कालाकांडी (2018)
9. बाज़ार (2018)
10. लाल कप्तान (2019)
इस फिल्म ने सैफ अली खान की बदली थी जिंदगी
सैफ की लगातार 10 फिल्में फ्लॉप होने के बाद साल 2020 में एक ऐसी फिल्म आई, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. दरअसल, साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म ‘ताण्हाजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था. इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 269 करोड़ की कमाई कर डाली थी, जबकि इस फिल्म ने वर्लडवाइड 358 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था. इस फिल्म का बजट 172 करोड़ रुपये था. इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर का टैग मिला था.
बहरहाल, अब देखना होगा कि एनटीआर के साथ मिलकर ‘देवरा’ के जरिए सैफ बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल दिखाते हैं. ये उनकी साउथ डेब्यू फिल्म है. यानी इस पिक्चर के जरिए उन्होंने साउथ में कदम रखा है. सैफ के साथ-साथ ये जान्हवी की भी साउथ डेब्यू फिल्म है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *