कमला हैरिस बनीं अमेरिका की राष्ट्रपति तो व्हाइट हाउस में चलेगा इस यहूदी शख्स का सिक्का

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का राष्ट्रपति पद से हटना और कमला हैरिस को समर्थन देना अमेरिका में इतिहास रच सकता है. अगर कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनती हैं तो व्हाइट हाउस में पहली बार किसी यहूदी का सीधे तौर पर दखल बढ़ जाएगा. कमला के राष्ट्रपति बनने के बाद उनके पति डग एमहॉफ व्हाइट हाउस में एक पति के रूप में पहले पार्टनर होंगे. अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब कोई यहूदी इतने बड़े पद पर पहुंचा हो.
हैरिस की जीत इतना ही नहीं और कई इतिहास बनाने जा रही है. उन्हें अमेरिका की पहली महिला और भारतीय मूल की राष्ट्रपति बनने का गौरव प्राप्त होगा. जिसके बाद उनके यहूदी पति एमहॉफ पहले यहूदी राष्ट्रपति पति बन जाएंगे. उनकी हैसियत फर्स्ट जेंटलमैन की होगी.

My wife, Vice President Kamala Harris, is running for president.
She needs your support. We need you to register, we need you to vote, and we need you to help elect her the next President of the United States.
Visit and make a donation today. pic.twitter.com/Ujl30pInyR
— Doug Emhoff (@DouglasEmhoff) July 23, 2024

हैरिस के उपराष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान एमहॉफ कई बार साथ नजर आए हैं और उन्होंने हैरिस के अभियानों में कई जिम्मेदारी उठाई हैं. बाइडेन के पीछे हटने के बाद भी उन्होंने एक्स पर हैरिस के लिए समर्थन की अपील की है.
यहूदियों पर दिया है विशेष ध्यान
2021 में कमला के उपराष्ट्रपति बनने के बाद से ही एमहॉफ ने यहूदियों के मुद्दे पर खास ध्यान दिया है. जिसमें उनके सरकारी आवास पर मेनोराह जलाने से लेकर यहूदी-विरोध और होलोकॉस्ट की बरसी पर कार्यक्रम होना भी शामिल है.

Looking back at the past four years, I am so proud of what youve accomplished @KamalaHarris. I cant wait to see what you do in the next four. #Kamala2024 pic.twitter.com/qX5ZQzxt6g
— Doug Emhoff (@DouglasEmhoff) July 23, 2024

एमहॉफ ने कई बार खुले तौर पर इजराइल का समर्थन किया है. कमला हैरिस के ख्याल भी उनसे काफी हद तक मिलते हैं. मार्च में एक इंटरव्यू के दौरान कमला ने कहा था कि वे इजराइल की सुरक्षा के लिए खुदको बाइडेन से एक कदम आगे देखती हैं. गाजा पर हो रहे इजराइल के हमलों के सवाल पर कमला ने जवाब दिया था कि इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है. हालांकि, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदा अमेरिका विजिट के दौरान उन्होंने नेतन्याहू से युद्ध समाप्त करने का आग्रह किया है.
2014 से हैं साथ
डग एमहॉफ और कमला हैरिस ने 2014 में शादी की थी, जब हैरिस कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल थीं. हैरिस एमहॉक की दूसरी पत्नी हैं, पहली पत्नी से एमहॉफ की लड़की एला एमहॉफ खुद को यहूदी नहीं मानती हैं. वे यहूदी विरोध का तब शिकार हुई जब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनियों की मदद करने वाली UN की एजेंसी UNRWA के लिए दान की अपील की थी. डग एमहॉफ़ और कमला हैरिस ने साथ इजराइल की पहली यात्रा 2017 में की थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *