करण जौहर ने फिल्म से नहीं निकाला था, Stree 2 वाले अभिषेक बनर्जी ने अपने वायरल बयान पर दी सफाई
एक्टर और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी इन दिनों काफी ज्यादा ज्यादा सुर्खियों में चल रहे हैं. वजह है उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा वो भी इस फिल्म में खास रोल में नजर आए हैं. इस फिल्म के अलावा वो जॉन अब्राहम की पिक्चर ‘वेदा’ में भी दिखे हैं. इन दोनों फिल्मों के बीच उनका ऐसा बयान वायरल हो गया, जिसके बाद उन्हें सामने आकर सफाई देनी पड़ी और उन्होंने कहा उनकी बातों को गलत समझा गया.
हाल ही में हिन्दी रश को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ऋतिक रोशन की फिल्म ‘अग्निपथ’ के लिए वो कास्टिंग डायरेक्टर थे. हालांकि, जिस तरह का काम मेकर्स चाहते थे उस तरह का काम वो कर नहीं पाए. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि उसके बाद उन्हें ऐसा लगा कि धर्मा के दरवाजे उनके लिए बंद हो गए. उनका ये बयान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में है और हर तरफ ऐसी बातें हो रही हैं कि उन्हें करण जौहर ने फिल्म से बाहर निकाल दिया था. हालांकि, अब अभिषेक ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उनके कहने का वो मतलब नहीं था.
अभिषेक बनर्जी का बयान
सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बयान जारी किया है. उसमें उन्होंने लिखा, “इस हफ्ते मेरी दो फिल्में आईं और एक विवाद का सामना करना पड़ा. धर्मा प्रोडक्शन द्वारा मेरी कंपनी को फिल्म से निकाले जाने को लेकर मैं कई तरह की बातें सुन और पढ़ रहा हूं, जोकि ‘अग्निपथ’ के कास्टिंग प्रोसेस के दौरान की हैं. बातों को बिल्कुल को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. पॉडकास्ट में मैंने बाहर निकाले जाने की वजह भी बताई. हम डायरेक्टर करण मल्होत्रा के साथ तालमेल नहीं बैठा पा रहे थे. मैंने इस बात पर भी जोर दिया कि उस समय मैं और अनमोल काफी यंग थे, लगभग 22-23 साल के थे. हमें बड़ी कमर्शियल फिल्मों की कास्टिंग का कोई अनुभव नहीं था, इसलिए शायद हम प्रोजेक्ट के लिए मिस्टर मल्होत्रा की जरूरतों को समझ नहीं पाए.”
फिल्म से निकालने वाले करण जौहर नहीं थे
अभिषेक ने ये भी कहा, “मैंने धर्मा से जुड़े किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए. हकीकत तो ये है कि मैं धर्मा और करण जौहर की काफी इज्जत करता हूं. निकाले जाने को लेकर मैंने कभी भी करण जौहर के नाम का जिक्र नहीं किया, लेकिन फिर भी कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि हमें फिल्म से बाहर निकाले जाने के पीछे वही थे. मिस्टर मल्होत्रा की टीम की तरफ से ये फैसला लिया गया था और हमने अपनी गलती कुबूल की थी.”
स्टेटमेंट में आगे उन्होंने ये भी कहा कि इंटरव्यू में उन्होंने ये कहानी बस लोगों को मोटिवेट करने के लिए शेयर की थी, ताकि अगर कभी आप फेल हों तो हमारी उनकी तरह बाउंसबैक कर सकें. आगे उन्होंने ये भी कहा, “हमने धर्मा के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम किया है. जैसे- स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, कलंक, किल, ग्यारह ग्यारह. यहां तक कि धर्मा ने मुझे बतौर एक्टर अजीब दास्तां में कास्ट भी किया था.”
धर्मा से हैं अच्छे रिश्ते हैं- अभिषेक
अभिषेक ने अपने बयान के आखिर में ये भी कहा, “मेरी और हमारी कंपनी कास्टिंग बे के साथ धर्मा के हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं. ये एक रिश्ता है, जिसकी हम वैल्यू करते हैं और हमेशा बरकरार रखना चाहते हैं.”