करवा चौथ पर सासु मां को गिफ्ट में दें ये चीजें, चेहरे पर झलक आएगी खुशी
करवा चौथ के दिन के लिए सुहागन महिलाएं लंबे समय से तैयारियां करने लगती हैं, क्योंकि उन्हें पूजा से जुड़ी चीजें खरीदने के साथ ही श्रृंगार, ज्वेलरी, कपड़ों आदि की खरीदारी भी करनी होती है. करवा चौथ पर महिलाएं खुद के साथ ही अपनी सासु मां या फिर ननद के लिए भी श्रृंगार और गिफ्ट की खरीदारी करती हैं. दरअसल जिस तरह से सास अपनी बहू को सरगी देती है, ठीक उसी तरह करवा चौथ पर सासु मां को भेंट देने का रिवाज है. इस करवा चौथ अपनी सास के लिए आप भी कुछ ऐसा खरीद सकती हैं कि गिफ्ट को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाए.
20 अक्टूबर दिन सोमवार 2024 को इस बार करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं सुबह सास के हाथों की दी गई सरगी खाने के बाद निर्जला व्रत शुरू करती हैं और करवा चौथ की कथा पढ़ने के साथ ही शाम को दुल्हन की तरह तैयार होती हैं और चंद्रमा का पूजन करके अर्घ देने के बाद व्रत खोलती हैं. फिलहाल जान लेते हैं करवा चौथ पर सास के लिए गिफ्ट देने के आइडिया.
करवा चौथ पर दें सेहत का उपहार
इस करवा चौथ आप अपनी सासु मां को सेहत का उपहार दें. उनको आप गिफ्ट में ड्राई फ्रूट्स का कॉम्बो सेट बनवाकर दे सकती हैं. इसके अलावा हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए स्मार्ट वॉच दी जा सकती है. इसके अलावा आप उन्हें कोई योगा क्लास जॉइन करवा सकती हैं अगर वह योगा या वॉक करती हैं तो मैट या फिर स्पोर्ट्स शूज खरीदकर दे सकती हैं.
गिफ्ट में दें एक्सेसरीज
करवा चौथ पर चूड़ियां, बिंदी, आदि श्रृंगार का सामान तो दिया ही जाता है, लेकिन इस करवा चौथ अपने साथ आप अपनी सासु मां के लिए भी कोई ज्वेलरी खरीद सकती हैं. उनके लिए आप को अच्छी सी नोज पिन, पेंडेंट या चांदी की पायल, बिछिया जैसी चीजें खरीद सकती हैं और श्रृंगार का सामान भी साथ में दे सकती हैं.
सबसे बेहतर है ये काम
सास और बहू को भी साथ में टाइम स्पेंड करना चाहिए, तभी उनका रिश्ता मजबूत होता है और शॉपिंग से बढ़िया क्या बात हो सकती है. इसलिए करवा चौथ पर अपनी सासु मां के साथ शॉपिंग करने जाएं और उसी दौरान उन्हें उनकी मनपसंद की साड़ी या फिर कोई भी आउटफिट जो वह पहनती हैं दिलवाएं. इससे उन्हें काफी अच्छा लगेगा.
इन चीजों का दे सकती हैं कॉम्बो
करवा चौथ पर आप अपनी सासु मां को एक कस्टमाइज गिफ्ट तैयार करके दे सकती हैं. इस कॉम्बो सेट में सेल्फ केयर किट जैसे मॉश्चराइजर, लिप बाम, मसाज जेल, हेड मसाज और बॉडी मसाज रोलर, कुछ एसेंशियल ऑयल यानी अरोमा थेरेपी सेट, लेग वार्मर, हैंड बैग, कंफर्टेबल स्लीपर्स आदि चीजों को एक साथ पैक करवा लें.