करवा चौथ पर सूट और साड़ी में क्लासी लुक पाने के लिए अपनाएं ये स्टाइलिंग टिप्स

करवा चौथ का पर्व 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस समय हर एक महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. हिंदू धर्म और उत्तर-भारत में इस पर्व की बहुत मान्यता है. करवा चौथ की तैयारियां शुरू हो गई है. महिलाएं इस दिन के लिए अपने रूप को निखारने के लिए पार्लर जाकर फेशियल करवाती हैं और इस दिन अट्रैक्टिव नजर आने के लिए बेहतरीन एथनिक आउटफिट जैसे की सूट और साड़ी खरीदती हैं. सोलह श्रृंगार कर अपना रूप निखारते हैं मेहंदी लगाती हैं.
बेहतरीन आउटफिट और सोलह श्रृंगार के अलावा भी कई चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो साड़ी, सूट और लहंगा में आपको स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे. तैयार होते समय इन टिप्स को ध्यान में रखने से आपको क्लासी लुक मिलेगा और हर कोई आपकी तारीफ करेगा.
सही फैब्रिक और रंग
मौसम और फेस्टिवल के मुताबिक कलर चुनें. जैसे कि करवा चौथ पर ज्यादातर लाल, हरे और पीले रंग के कपड़े पहन कर पूजा की जाती है. इसके अलावा अपनी स्किन टोन के मुताबिक भी कलर का चयन करें. ऐसे जो आपके ऊपर सूट करें और उससे आपकी सुंदरता भी बड़े.
फिटिंग का ध्यान दें
कपड़ों की फिटिंग का ध्यान रखें. ज्यादातर टाइट और ढीले कपड़े पहने से बचें और अपनी बॉडी के मुताबिक ही सही फिटिंग चुनें. आजकल बाजार में लूज सूट का स्टाइल काफी ट्रेंड में हैं लेकिन अगर आपके ऊपर वो सूट करे तभी ऐसे स्टाइल के कपड़े पहनें.
फुटवियर
आपके लुक फुटवियर के बिना अधूरा होता है. ऐसे में सही फुटवियर का चयन करें जैसे कि साड़ी और लहंगा के साथ हील्स, प्लाजो के साथ पंजाबी जूती, हील्स और फ्लैट पहने जा सकते हैं. ऐसे में अपनी ड्रेस के मुताबिक सही फुटवियर चुनें.
मेकअप और हेयर स्टाइल
किसी भी लुक को कंप्लीट करने के लिए मेकअप और हेयर स्टाइल परफेक्ट होना जरूरी है. कोशिश करें कि आउटफिट के रंग के मुताबिक ही लिपस्टिक, आईशैडो औरब्लशका कलर चुनें. इसके अलावा दिन में अगर मेकअप लाइट रखें तो ज्यादा सही रहेगा वहीं शाम में आप थोड़ा हैवी मेकअप कर सकते हैं. इसके साथ ही एक परफेक्ट हेयर स्टाइल करें.
ज्वेलरी
ज्वेलरी के बिना श्रृंगार अधूरा माना जाता है. ऐसे में आप अपने आउटफिट और ट्रेंड के मुताबिक सही ज्वेलरी चुनें. कोशिश करें की अपने आउटफिट के कंट्रास्ट में ज्वेलरी पहनें. इससे आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद मिलती है. हैवी साड़ी के साथ लाइट वेट ज्वेलरी और लाइट वेट आउटफटि के साथ हैवी ज्वेलरी पहनना ज्यादा सही रहेगा.
ब्लाउज और साड़ी पहनने का तरीका
अगर आप करवा चौथ पर साड़ी पहनने के बारे में सोच रही हैं तो सबसे जरूरी है कि एक परफेक्ट ब्लाउज डिजाइन का चयन करें. आप बनारसी, सिल्क, ऑर्गेंजा और हैवी वर्क साड़ी ट्राई कर सकती हैं. आप प्लेन साड़ी के साथ कंट्रास्ट में ब्लाउज कैरी कर सकती हैं. इसके अलावा आप पफ स्लीव्स, बेक लेस स्लीव, हॉल्टर नेक, वी नेक, डीप नेक और स्लीव्लेस जैसे ब्लाउज डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. साथ ही साड़ी के पल्लू को पहनने का स्टाइल भी सही चुनें. ब्लाउज स्टाइल और साड़ी पहनना के तरीके से आप लुक का स्टाइलिश बना सकती हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *