करीना कपूर की किताब पर हुआ विवाद, अब एक्ट्रेस ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में दिया जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान की किताब ‘प्रेगनेंसी बाइबिल’ को लेकर क्रिस्टोफर एंथनी नाम के एक व्यक्ति ने मध्यप्रदेश हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. इस याचिका की सुनवाई जस्टिस मनिंदर सिंह भट्टी की एकलपीठ में हुई. अपनी याचिका में एंथनी ने दावा किया था कि किताब के शीर्षक में ‘बाइबिल’ शब्द का प्रयोग करने से उनकी धार्मिक एवं ईसाई समुदाय के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने इस किताब की बिक्री पर रोक लगाने की मांग करते हुए करीना के खिलाफ धारा 295 और 96 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की थी. मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने करीना कपूर से इस पूरे मामले में जवाब मांगा था, जिस पर 27 अगस्त को सुनवाई हुई.
करीना कपूर ने इस याचिका के जवाब में हाई कोर्ट में अपनी दलील पेश की है. उन्होंने कहा है कि उनके किताब लिखने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उनका मकसद केवल प्रेगनेंसी अनुभवों को साझा करना और महिलाओं को मार्गदर्शन करना था.
करीना के वकील निखिल भट्ट ने ये भी कहा कि किताब के शीर्षक का चयन केवल इस संदर्भ में किया गया था कि ये प्रेगनेंसी के अनुभवों का एक संपूर्ण दस्तावेज है. इसके इलावा करीना कपूर की तरफ से ये भी कहा गया कि लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की याचिका हाई कोर्ट में दाखिल की गई है.
कब होगी अगली सुनवाई?
इस मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 10 सितंबर तय की है. अदालत ने इस बात पर गौर किया है कि याचिकाकर्ता की आपत्तियों को गंभीरता से लिया जाना चाहिए, लेकिन साथ ही करीना कपूर के अधिकारों का भी सम्मान किया जाना चाहिए. कोर्ट ने ये भी कहा है कि इस मामले में सभी पक्षों को न्यायसंगत अवसर दिया जाएगा. करीना की किताब ‘प्रेगनेंसी बाइबिल’ उनके मातृत्व के अनुभवों पर आधारित है. ये किताब गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए लिखी गई, जिसे महिलाएं पढ़ें और इस मामले पर ज्यादा जानतकारी हासिल करें. इस विवाद के बीच ये देखना बाकी है कि अदालत इस मामले में क्या फैसला करती है.
करीना कपूर ने कब लॉन्च की थी किताब?
करीना कपूर ने साल 2021 में अपने छोटे बेटे जहांगीर अली खान के जन्म के बाद ये किताब लॉन्च की थी. कोर्ट में करीना कपूर की तरफ से ये भी मांग की गई कि उनकी किताब की बिक्री पर रोक ना लगाई जाए. उन्होंने कहा ये किताब उनके तीसरे बच्चे की तरह है.
करीना के प्रोफेशनल लाइफ पर नजर डालें तो करीना आखिरी बार इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘द क्रू’ में नजर आई हैं. इस फिल्म में उनके साथ तब्बू और कृति सेनन भी दिखी थीं. इस फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने अच्छी कमाई की थी. वहीं अब करीना कुछ ही महीनों में एक बार फिर से पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं. इसी साल दिसंबर पर रोहित शेट्टी ‘सिंघम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त ‘सिंघम अगेन’ लेकर आ रहे हैं. अजय देवगन के साथ इस फिल्म में करीना भी अहम रोल में नजर आने वाली हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *