कर्नाटक: उडुपी जिले में दूषित पानी पीने से हजारों लोग बीमार, जांच में इस बैक्टीरिया का हुआ खुलासा

कर्नाटक के उडुपी जिले के उप्पुंडा में शुक्रवार को दो गांवों में दूषित पानी पीने से एक हजार से अधिक लोग बीमार हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक स्थानीय पानी की टंकी से दूषित पानी पीने के बाद ये लोग बीमार पड़ गए. उन्होंने बताया कि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. इनमें से अधिकतर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उचित उपचार के बाद पहले ही ठीक हो चुके हैं.
अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित लोगों में से ज्यादातर बिंदूर तालुक के उप्पुंडा ग्राम पंचायत के करकी कल्ली और मदिकल वार्ड के हैं, जिन्होंने उल्टी और दस्त जैसे लक्षण बताए . वहीं, एक अधिकारी ने बताया कि इलाकों में कई परिवार के सदस्यों में एक जैसे लक्षण दिखे. उडुपी के जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पानी में ‘जलजनित रोगाणु साल्मोनेला बैसिलरी’ बैक्टीरिया मिले हैं.
पानी में बैक्टीरिया के अब तक 150 मामले मिले हैं
दूषित पानी पीने के बाद कई घरों में तीन या उससे अधिक लोगों के बीमार पड़ने की जानकारी मिली है. उडुपी के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आईपी गदाध ने कहा कि दोनों वार्डों में आपूर्ति किए जाने वाले पानी में जलजनित रोगाणु साल्मोनेला बैसिलरी के स्वरूप पाए गए हैं. वहीं, अधिकारी ने कहा, ‘हमने 30 सितंबर को दोनों गांवों और उसी जल स्रोत का इस्तेमाल करने वाले आस-पास के गांवों में इस स्थिति की जांच करने के लिए एक टीम भेजी थी. हमें 56 मामलों में इस बैक्टीरिया के स्वरूप मिले थे. आज तक, हमें लगभग 150 मामले मिले हैं.’
पानी की टंकी का खराब रखरखाव बना कारण
दोनों वार्डों के ग्राम पंचायत सदस्यों के अनुसार, इस घटना से पहले तीन दिनों तक पानी की आपूर्ति नहीं हुई थी. उसके बाद, गांवों में गंदा पानी आया और जिन लोगों ने इसे पीने से पहले फ़िल्टर किया अथवा उबाल के पिया, उनमें ऐसे कोई लक्षण नहीं दिखे. वहीं, डॉ गदाध ने कहा, ‘हम लोग खराब जल की आपूर्ति के कारणों की पड़ताल कर रहे हैं.’
ये भी पढ़ें- समुद्री डकैती की घटनाएं फिर बढ़ा सकती हैं दुनिया की टेंशन, इटली की नेवी का दावा, वजह भी बताई
स्थानीय निवासियों ने पानी के दूषित होने के लिए पानी की टंकी के खराब रखरखाव को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही ग्रामीणों ने वहां से होने वाले पानी की आपूर्ति को रोक दी है. अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना की जांच और समस्या के समाधान के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की है. प्रशासन पानी की टंकियों को साफ करने और दूषित पानी की जांच कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *