कर्नाटक: पुलिस वैन में क्यों रखी गई भगवान गणेश की मूर्ति? हिंदू संगठन बोला- दुस्साहस की हद है
कर्नाटक में भगवान गणेश की मूर्ति को पुलिस वैन में बंद रखने को लेकर सियासत तेज हो गई है. पुलिस वैन में भगवान गणेश की मूर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर तैर रही है. बीजेपी के साथ-साथ विश्व हिंदू संगठन ने कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर हमला बोला है. गणेश की मूर्ति को पुलिस वैन में रखने पर वीएचपी ने कहा कि यह दुस्साहस की हद है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार तुष्टिकरण की राजनीति के लिए भगवान गणपति को भी नहीं छोड़ा.
राज्य के मांड्या में दो दिन पहले जिले के नागमंगला कस्बे में गणेश मूर्ति विसर्जन शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद भीड़ के कई दुकानों और वाहनों को निशाना बनाने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस का दावा है कि दो गुटों के बीच झड़प के बाद कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि इसी घटना के विरोध में विश्व हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर बेंगलुरु में टाउन हॉल में प्रदर्शन करने पहुंचे थे. टाउन हॉल में प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी इसलिए पुलिस ने भगवान गणेश की मूर्ति को जब्त कर लिया और उसे वैन में रख दिया. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें आप देख भी सकते हैं कि कुछ पुलिसवाले गणेश की प्रतिमा को छीन कर ले जाते हुए दिख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि उसने को भी कार्रवाई की है वो नियमों के मुताबिक की है.
देखिए तो…
* कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के हिंदू द्रोही कुकर्मों की कष्टकारी पराकाष्ठा कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए भगवान गणपति को भी नहीं छोड़ा!!
* भगवान गणपति क्या अब कर्नाटक सरकार के लॉकअप में रहेंगे?
दुस्साहस की हद है!!
* क्या सनातन को डेंगू मलेरिया बोल नेस्तनाबूद करने के pic.twitter.com/lY0p254OKY
— विनोद बंसल Vinod Bansal (@vinod_bansal) September 14, 2024
अब वही पुलिस वैन में रखी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी तस्वीर शेयर की है. उन्होंने पूछा कि भगवान गणपति क्या अब कर्नाटक सरकार के लॉकअप में रहेंगे? उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार तुष्टिकरण के लिए भगवान गणपति को भी नहीं छोड़ा है.
सीएम शिंदे ने भी बोला हमला?
मांड्या की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह बहुत निंदा जनक है. गणेश भगवान के उत्सव को बंद किया गया है. महाराष्ट्र और देश की जनता कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेगी. इनका (कांग्रेस) जितना निषेध किया जाए उतना कम है.
बीजेपी नेता बीएल संतोष ने वायरल फोटो पर कहा कि पुलिस वैन में भगवान गणपति की मूर्ति की उनकी छवि और आयोजकों को आरोपी के रूप में नामित करने वाली घटना पूरे देश में कांग्रेस को परेशान करेगी. खासकर कर्नाटक में, जहां सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली सरकार वामपंथी उदारवादियों की इच्छाओं पर चलती है.