कर्नाटक: मांड्या में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव और तोड़फोड़, आगजनी से बिगड़े हालात, एक पुलिसकर्मी घायल

कर्नाटक के मांड्या में गणेण विसर्जन के दौरान दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान जमकर पथराव और फायरिंग हुई है. पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. आगजनी की भी घटना हुई है. दुकान और बाइक को आग के हवाले कर दिया गया है. आरोप है कि मुस्लिम युवक तलवार लेकर आ गए और धमकाने का प्रयास किया. पुलिस स्थिति को काबू करने की कोशिश कर रही है. तलवारें जब्त कर ली हैं. इलाके में माहौल तनावपूर्ण है.
घटना नागमंगला टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि ये घटना उस वक्त हुई जब गणपति विसर्जन का जुलूस निकल रहा था. इस दौरान मुस्लिम युवकों ने पथराव किया. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने मूर्ति रोककर विरोध प्रदर्शन किया.
नागमंगला के बदरीकोप्पल में गणेश प्रतिमा को भव्य तरीके से निकाला गया था. इस दौरान मैसूर रोड पर दरगाह के पास पथराव हुआ. इसका आरोप मुस्लिम युवकों पर लगा है. हिंदू पक्ष का कहना है कि उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई हो. पिछले साल भी इसी दरगाह के सामने दंगा हुआ था. दरगाह के सामने का हिस्सा ढहा दिया गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *