कर्नाटक: सिद्धारमैया दशहरा के बाद देंगे CM पद से इस्तीफा, BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- ‘ये कोई राजनीतिक बयान नहीं’

कर्नाटक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने रविवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) भूमी आवंटन मामले में आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री सिद्धारमैया दशहरा के बाद इस्तीफा दे सकते हैं. इस बीच, एनडीए में शामिल जनता दल (सेक्युलर) नेता और केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने समय से पहले मध्यावधि चुनाव कराने की बात कही है.
एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक में समय से पहले विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के आखिरी दिन करीब हैं और अगले चुनाव के लिए 2028 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पिछले साल मई में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद सत्ता में आई थी.
उल्टी गिनती शुरू हो गई… विजयेंद्र
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र ने कहा, ‘राज्य में हालात ऐसे हैं कि सीएम सिद्धारमैया हर रोज मीडिया के सामने यह स्पष्ट कर रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे. वह इतने बुरे हालात में हैं… कुछ मंत्री भी दावा कर रहे हैं कि सिद्धरमैया मुख्यमंत्री बने रहेंगे, वहीं दूसरी ओर सिद्धारमैया ने सतीश जारकीहोली को दिल्ली भेजा था.’ मैसुरु में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह तय है कि सिद्धारमैया अपने पद से इस्तीफा देंगे.
उन्होंने कहा, ‘जैसे ही हमारी पदयात्रा समाप्त हुई, उल्टी गिनती शुरू हो गई. मैं कोई राजनीतिक बयान नहीं दे रहा हूं. दशहरा के समय मैं कह रहा हूं कि मुख्यमंत्री कभी भी इस्तीफा दे सकते हैं. ऐसी स्थिति आ गई है.’ बीजेपी ने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर बेंगलुरु से मैसूर तक पैदल मार्च निकाली थी. उनका कहना है कि, दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के बीच मुख्यमंत्री के इस्तीफे को लेकर गंभीरता से विचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें- भारत के ऊपर उड़ रहा था चीन के जैसा जासूसी गुब्बारा, वायुसेना ने राफेल से मार गिराया
बीजेपी नेता ने कहा, ‘सिद्धारमैया भी इस बात से वाकिफ हैं. सिद्धरमैया के नेतृत्व वाली यह भ्रष्ट कांग्रेस सरकार लूट में लिप्त है और राज्य के लिए अभिशाप बन गई है. उनके लिए इस्तीफा देने का समय आ गया है. वह दशहरा के बाद इस्तीफा दे देंगे. हम यह बात हर जगह सुन रहे हैं.’ सिद्धरमैया MUDA द्वारा अपनी पत्नी पार्वती बीएम को 14 भूखंडों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए लोकायुक्त और ईडी जांच का सामना कर रहे हैं.
उनके पापों का घड़ा भर चुका है- HD कुमारस्वामी
इस बीच, केंद्रीय मंत्री और जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी नेचन्नापटना में पार्टी की एक बैठक में इस मुद्दे पर बात की. जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के अंतिम दिन निकट आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘आपको अगले चुनाव के लिए 2028 तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस के अपने कुकर्मों के कारण चुनाव पहले भी हो सकते हैं.’
कुमारस्वामी ने कहा, ‘अगला चुनाव जब भी होना हो, होने दीजिए. हमें एक विपक्ष के तौर पर इस सरकार को हटाने की जरूरत नहीं है, आप हर रोज देख रहे हैं कि कैसे कांग्रेस में लोग मुख्यमंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं. वे खुलेआम अपने दावे कर रहे हैं. उनके पापों का घड़ा भर चुका है, क्योंकि उन्होंने ऐसे काम किए हैं, जो उन्हें नहीं करने चाहिए थे.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *