‘कल्कि’ से धमाका करने के बाद एक और बड़ी फिल्म ला रहे हैं प्रभास, ये दो बॉलीवुड स्टार्स भी होंगे साथ
Prabhas Upcoming Movie: पिछले कुछ सालों से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में साउथ की फिल्मों का बोलबाला बढ़ रहा है. ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास किसी परिचय के मोहताज नहीं रहे. प्रभास की पॉपुलेरिटी देश से लेकर विदेशों तक फैली हुई है. जून में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘कल्कि’ ने पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.
सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लगभग दो महीने के बाद ये 22 अगस्त से ये फिल्म हिंदी में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. वहीं, बाकी दूसरी भाषाओं में ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. ‘सलार’ और ‘कल्कि’ जैसी बिग बजट और सुपरहिट फिल्मों के बाद वो एक बार फिर एक नए बिग प्रोजेक्ट की तरफ बढ़ रहे हैं. फैन्स को प्रभास की अपकमिंग फिल्म का इंतजार है. इसी बीच उनकी एक नई फिल्म की पूजा समारोह हुई है.
प्रभास की अपकमिंग फिल्म
‘सलार’ और ‘कल्कि’ जैसी ब्लॉकबस्टर पिक्चर्स के बाद साउथ सुपरस्टार प्रभास एक और ग्रैंड फिल्म करने को तैयार हैं. प्रभास की अपकमिंग फिल्म की कमान क्रिएटिव डायरेक्टर हनु राघवपुडी के कंधों पर होगी. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसे वर्ल्ड क्लास स्तर पर बनाया जाएगा.
The DAWN of an Epic Saga Of War, Justice and Beyond #PrabhasHanu begins with an auspicious pooja ceremony
Shoot commences soon.
Rebel Star #Prabhas @hanurpudi #Imanvi #MithunChakraborty #JayaPrada @Composer_Vishal @sudeepdop #KamalaKannan #KotagiriVenkateswaraRao pic.twitter.com/yMRB76a9C9
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) August 17, 2024
इस बिग बजट फिल्म को पैन इंडिया प्रोडक्शन हाउस माइथरी प्रोड्यूस करने जा रही है और ये पहली बार होगा जब प्रभास, प्रोडक्शन हाउस माइथरी और हनु राघवपुडी किसी प्रोजेक्ट में एक साथ काम करेंगे. इस वजह से फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस ग्रेट कोलैब से ये फिल्म बेहतरीन बनकर सामने आएगी.
बॉलीवुड के ये 2 स्टार्स भी आएंगे नजर
हनु राघवपुडी के निर्देशन में बनने जा रही इस बड़ी फिल्म में प्रभास के अलावा अपने जमाने के मशहूर और एक्टिंग में मंझे हुए कलाकार मिथुन चक्रवर्ती और एक्ट्रेस जया प्रदा भी मुख्य किरदार में दिखाई देंगे. वहीं, इमानवी को भी इस फिल्म में देखा जा सकता है, जो कि एक मशहूर डांसर हैं. इस फिल्म के नाम को लेकर कई अफवाहें उड़ रही हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का नाम ‘फौजी’ होगा. हालांकि, प्रभास की नई फिल्म का नाम क्या होगा, ये कब रिलीज होगी, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म के पूजा समारोह का आयोजन हैदराबाद में किया गया.
फिल्म की कहानी
रिपोर्ट की मानें तो फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी, जिसमें 1940 के दशक के दौरान ब्रिटिश राज की कहानी को दिखाया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म में प्रभास एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे. इसका संगीत विशाल चन्द्रशेखर तैयार करेंगे. फिल्म की कहानी मुश्किलों से उभरे उस समाज के योद्धा की कहानी दिखाएगी, जिसे युद्ध में विश्वास है. अन्याय और इतिहास के गर्त में छुपी सच्चाई को बाहर निकालने के लिए समाज के लोग युद्ध को ही एकमात्र समाधान के रूप में देखते हैं.
प्रभास के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इसके अलावा प्रभास के खाते में और भी कई बड़ी फिल्में हैं, जिनको लेकर वो लंबे समय से सुर्खियों में हैं. वो जल्द ही विष्णु मांचू की आगामी फिल्म ‘कन्नप्पा’ में कैमियो करेंगे, जिसमें अक्षय कुमार, मोहनलाल और काजल अग्रवाल भी अहम रोल निभाएंगे. प्रभास फिलहाल मारुति द्वारा निर्देशित एक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजा साब’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ निधि अग्रवाल और मालविका मोहनन भी हैं. इस फिल्म के अगले साल 10 अप्रैल को गर्मियों में रिलीज होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा, प्रभास जल्द ही डायरेक्टर प्रशांत नील की ‘सलार’ के सीक्वल की भी शूटिंग करेंगे, जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन अहम भूमिका दोहराते नजर आएंगे.