कश्मीर के दोनों हिस्से विवादित, इन पर न भारत और न पाकिस्तान का हक… फारूक अब्दुल्ला के भाई मुस्तफा का विवादित बयान
पाकिस्तान में इमरान खान के समर्थकों ने उनकी रिहाई के लिए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पीओके में भी बवाल मचा हुआ है.इस बीच कश्मीर और पीओके को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला के भाई मुस्तफा कमाल ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर के दोनों हिस्से विवादित क्षेत्र हैं. इन पर न भारत और न ही पाकिस्तान का हक है.
मुस्तफा कमाल ने कहा कि यह मुद्दा अभी भी संयुक्त राष्ट्र में लंबित है. कश्मीरियों के साथ केंद्र सरकार का व्यवहार अच्छा नहीं है. सरकार हमेशा कश्मीर के लोगों से नफरत करती है. कमाल ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को जम्मू-कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों देशों के साथ बातचीत शुरू करनी चाहिए.
जम्मू-कश्मीर को टुकड़ों में बांटना चाहती है बीजेपी
मुस्तफा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी के नेता चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर को टुकड़ों में विभाजित किया जाए. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मुस्तफा कमाल ने भारतीय जनता पार्टी पर भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में दरार पैदा करने का आरोप भी लगाया है.
इमरान खान की पार्टी का पुलिस पर आरोप
बात करें पाकिस्तान की तो जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी ने बुधवार को अपना विरोध प्रदर्शन रोक दिया. इसके लिए पार्टी की ओर से आधी रात को की गई अधिकारियों की कार्रवाई को जिम्मेदार ठहराया गया है. पुलिस के एक्शन में चार लोगों की मौत हुई है. 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इससे पहले पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने दावा किया था कि सुरक्षाबलों के साथ हुई झड़पों में सैंकड़ों लोगों की मौत हुई है.
इमरान के निर्देश पर आगे का कदम उठाएंगे
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है, सरकार की क्रूरता और राजधानी को निहत्थे लोगों के लिए बूचड़खाने में तब्दील करने की सरकार की योजना को देखते हुए, कुछ समय के लिए विरोध प्रदर्शन खत्म करने की घोषणा करते हैं. इमरान खान के निर्देश पर आगे का कदम उठाएंगे.