कांगो में हुई जेल तोड़कर भागने की कोशिश, भगदड़ में 129 कैदियों की हो गई मौत
कांगो की राजधानी किंशासा की मकाला जेल से 129 कैदियों ने भागने की कोशिश की लेकिन नाकाम हो गए. अपनी इस कोशिश में कैद से आजाद होने में तो वो नाकाम हो गए लेकिन जिंदगी ने उन्हें आजाद कर दिया और मारे गए. इनमें से कुछ कैदी तो भगदड़ में मर गए. अधिकारियों ने बताया कि कांगो की राजधानी में मकाला जेल से भागने की कोशिश के दौरान कम से कम 129 लोगों की मौत हो गई.
कांगो के आंतरिक मामलों के मंत्री जैक्विमिन शबानी ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि फिलहाल मिली जानकारी से पता चला है कि सोमवार तड़के किंशासा में भीड़भाड़ वाली मकाला जेल से भागने की कोशिश कर रहे 24 कैदियों की चेतावनी देने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई. कुछ कैदी गोलियां चलने के बाद मची भगदड़ का शिकार हो गए और मारे गए. बताया जा रहा है कि मौत का यह आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है.
1500 कैदियों की जेल
रिपोर्ट्स के मुताबिक कांगों की मकाला जेल में 1,500 कैदियों को रखा जा सकता है और इस समय इस जेल में 12,000 से ज्यादा कैदी हैं, जिनमें से ज्यादातर कैदी अपने ट्रायल का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि जेल के अंदर रविवार आधी रात से लेकर सोमवार सुबह तक गोलीबारी होती रही. इस घटना को लेकर एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने पहले कहा था कि घटना के दौरान सिर्फ दो लोगों की मौत हुई है लेकिन मंगलवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक 2 नहीं 100 से भी ज्यादा लोगों के मारे गए.
जेलब्रेक की कोशिश
हालांकि यह पहली बार नहीं था जब कैदियों ने भागने की कोशिश की हो. इससे पहले भी कांगो की जेल से कई कैदियों ने भागने की कोशिश की थी. पहले भी जेलब्रेक को रिकॉर्ड किया है, जिसमें साल 2017 की घटना भी शामिल है जब एक धार्मिक संप्रदाय के हमले में दर्जनों लोग रिहा हो गए थे.