कांग्रेस के ‘एकतरफा फैसले’ मानने को बाध्य नहीं… TMC ने बनाई दूरी

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच का मनमुटाव सामने आने लगा है. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान टीएमसी ने कांग्रेस से अलग राह पकड़ ली है और कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कांग्रेस के एकतरफा फैसलों को मानने को बाध्य नहीं है.
टीएमसी ने संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र में लोगों के मुद्दों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है, पार्टी के नेताओं का कहना है कि टीएमसी संसद में पश्चिम बंगाल और देश से जुड़े मुद्दों को उठाएगी, क्योंकि यह उसकी प्रतिबद्धता है.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, लोकसभा में टीएमसी की उपनेता काकोली घोष दस्तीदार ने कहा कि पार्टी नहीं चाहती कि संसद की कार्यवाही एक मुद्दे पर बाधित हो. उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उद्योगपति गौतम अडाणी के खिलाफ आरोपों को लेकर कांग्रेस के स्टैंड का जिक्र किया.
टीएमसी ने कांग्रेस से पकड़ी अलग राह
टीएमसी नेताओं ने कहना है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संसद में पार्टी के स्टैंड का समर्थन किया है. तृणमूल कांग्रेस ने साफ कर दिया कि वह भले ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन कांग्रेस की चुनावी सहयोगी नहीं है. बता दें कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और टीएमसी ने बंगाल में अलग-अलग चुनाव लड़े थे, लेकिन बाद में ममता बनर्जी कहा कि वह कांग्रेस को समर्थन देने को तैयार है, लेकिन अब फिर से टीएमसी अलग राह पकड़ती दिख रही है.
टीएमसी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस की ओर से लिए गये एकतरफा फैसलों का पालन करने के लिए उनकी पार्टी बाध्य नहीं है. उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि केवल एक मुद्दे को लेकर संसद की कार्यवाही बाधित हो और संसद का कामकाज नहीं चले.
जनता से जुड़े मुद्दों को संसद में उठाएगी टीएमसी
इसके साथ ही टीएमसी संसद में मणिपुर में चल रही हिंसा और अपराजिता महिला एवं बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून और संशोधन) विधेयक को मंजूरी देने में देरी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की योजना बना रही है.
इसके अतिरिक्त पार्टी की ओर से संसद में मूल्य वृद्धि, बेरोजगारी और उर्वरक की कमी जैसे मुद्दों को उठाने की योजना बना रही है. दस्तीदार ने कहा कि टीएमसी संसद में उठाने के लिए लोगों के मुद्दों पर तेजी से ध्यान केंद्रित करेगी. हम नहीं चाहते कि एक मुद्दे के कारण संसद बाधित हो हमें इस सरकार को उसकी कई विफलताओं के लिए जवाबदेह ठहराना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *