कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में जुटे राहुल गांधी, छोटे-छोटे ग्रुप में चल रहीं बैठकें
लोकसभा चुनाव-2024 में 2019 और 2014 के चुनाव के मुकाबले अच्छे प्रदर्शन से कांग्रेस का जोश हाई है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हर मोर्चे पर सरकार को घेर रहे हैं. वो खास प्लान के साथ पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पिछले कुछ दिनों से वो युवा नेताओं से 10 जनपथ पर मुलाकात कर रहे हैं. ये बैठकें छोटे-छोटे ग्रुप में हो रही हैं. हर बैच में 5 से 7 लोग होते हैं.
राहुल गांधी की युवा नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान उनके साथ संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहते हैं. हर ग्रुप के साथ वो डेढ़ से दो घंटों का टाइम देते हैं. इसमें राहुल गांधी की तरफ से एक ही सवाल पूछा जाता है कि संगठन को कैसे मजबूत किया जा सकता है? फिर वो तफसील से हर एक व्यक्ति के नजरिए को सुनते हैं.
इन लोगों से राहुल गांधी सीधा संवाद कर रहे हैं
टीम RG (राहुल गांधी) ने पूरे देश से युवा नेताओं का एक पूल बनाया है. इसमें यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, विधायकों, प्रवक्ताओं, दूसरे फ्रंटल विंग, प्रदेश इकाइयों से लोगों को चुना गया है. इन लोगों से राहुल गांधी सीधा संवाद कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित संगठनात्मक बदलाव में इन लोगों में से कइयों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है.
आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा
कांग्रेस आलाकमान ने मंगलवार को पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों और राज्य इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी. इसमें आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई थी. इस दौरान भी संगठन को लेकर बातचीत हुई. ये बैठक कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय 24, अकबर रोड पर हुई थी.
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, महासचिव जयराम रमेश के साथ ही कई अन्य नेता मौजूद थे. इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. जम्मू-कश्मीर में भी इस साल चुनाव कराए जाने की संभावना है. इन चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस अपनी रणनीति बना रही है.