कांग्रेस RBM की वजह से हार रहे हैं… बैलेट से चुनाव कराने की मांग पर बोले संबित पात्रा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर जहां महायुति गठबंधन में उत्साह है. वहीं, महा विकास अघाड़ी अपनी हार को मानने के लिए तैयार नहीं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईवीएम पर सवाल उठाने के साथ एक बार फिर से बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है. साथ ही घोषणा की है कि कांग्रेस बैलेट पेपर को लेकर भारत जोड़ो यात्रा की तरह अभियान चलाएगी. वहीं, इसपर बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने बुधवार को निशाना साधा है.
ओडिशा के पुरी से बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जून खरगे कहते हैं बैलेट पेपर पर चुनाव होने चाहिए और ईवीएस मशीन को पीएम मोदी और अमित शाह के घर रख देना चाहिए. संबित पात्रा ने कहा कि हां, हम ईवीएम की वजह से जीत रहे हैं. उसका नाम है E से एनर्जी, V से विकास और M से मेहनत. बीजेपी नेता ने कहा कि और पीएम मोदी मशीन की तरह काम करते हैं.
कांग्रेस RBM की वजह से हार रहे हैं- संबित पात्रा
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही है. इस दौरान बीजेपी नेता ने महाराष्ट्र में महायुति की जीत और कांग्रेस की हार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने जहां बीजेपी के लिए EVM का नया फुल-फॉर्म बताया वहीं, RBM को कांग्रेस की महाराष्ट्र में हार की वजह कहा है. संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस आरबीएम की वजह से हार रहे हैं.

#WATCH | Delhi: BJP MP Sambit Patra says, “…Mallikarjun Kharge ji there is an EVM machine in the home of PM Modi. Yes, we (BJP) are winning because of EVM. ‘E- Energy V- Vikas M- Mehnat’… PM Modi works like a machine… Whereas they (Congress) are losing because of RBM. ‘R- pic.twitter.com/lhfSf1GRzD
— ANI (@ANI) November 27, 2024

संबित पात्रा ने कहा, ‘मल्लिकार्जुन खड़गे जी, पीएम मोदी के घर में ईवीएम मशीन है. हां, हम (BJP) ईवीएम की वजह से जीत रहे हैं. ‘ई- ऊर्जा वी- विकास एम- मेहनत’. पीएम मोदी मशीन की तरह काम करते हैं. जबकि कांग्रेस आरबीएम की वजह से हार रहे हैं. ‘R- राहुल की B- बेकार M- मैनेजमेंट.’ बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी अतुलनीय मेहनत करते हैं. जिसका परिणाम चुनाव में देखने को मिलते हैं.
जनता ने कांग्रेस को Side में रख दिया है- संबित पात्रा
संबित पात्रा ने बैलेट से चुनाव कराने की मांग पर कहा कि जनता ने कांग्रेस को साइड कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘आप ईवीएम को Side में रखें या ना रखें, लेकिन जनता ने कांग्रेस पार्टी को तो Side में रख दिया है. आज देश के सभी राज्य में कांग्रेस साइड है. कांग्रेस बीजेपी के पीछे हैं. मात्र 16 सीटें लेकर कांग्रेस महाराष्ट्र में आई है. कांग्रेस का सफाया हुआ है.’
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में कब होगा नए सीएम का शपथ ग्रहण? अजित पवार ने बताई ये तारीख

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *