कान्स में अवॉर्ड जीतने पर लापता लेडीज की एक्ट्रेस ने किया डांस तो लोग ट्रोल करने लगे, अब दिया जवाब

कान्स 2024 में भारत का अलग ही जलवा देखने को मिला. इस दौरान भारतीय एक्ट्रेस अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता. वहीं दूसरी तरफ पायल कपाड़िया की फिल्म ने कान्स में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड जीता. हर तरफ भारतीय फिल्मों की खूब प्रशंसा भी देखने को मिली. पायल कपाड़िया की फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट की कास्ट भी अवॉर्ड हासिल करने के लिए कान्स में शामिल हुई. फिल्म की कास्ट में लापता लेडीज में मंजू माई का रोल प्ले करने वाली छाया कदम ने भी खास रोल प्ले किया था. वे भी कान्स में गई थीं और टीम के साथ उन्होंने खूब सेलिब्रेट किया और डांस करती भी नजर आईं. उनके डांस पर जब लोगों ने उन्हें ट्रोल किया तो छाया ने पलटकर जवाब भी दिया.
छाया ने क्या कहा?
एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान छाया कदम ने कहा- ‘अवॉर्ड की तो हम बात ही नहीं कर रहे हैं, 30 साल के लंबे वक्त के बाद कान्स के मेन अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होना भी बहुत बड़ी बात है. ऐसे में क्या प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जाए? हम अपनी खुशी ऐसे ही दिखाते हैं. कूद-कूदकर.’ इसके बाद जब छाया से पूछा गया कि सबसे पहले डांस की शुरुआत किसने की तो इसका जवाब देते हुए छाया ने कहा- मैं बहुत खुश थी. मेरे पास ये खुशी जाहिर करने के लिए कोई शब्द ही नहीं था. मैं श्योर तो नहीं हूं लेकिन शायद मैंने ही सबसे पहले डांस की शुरुआत की थी.
खुशनुमा था माहौल
छाया के मुताबिक सिर्फ वही लोग ये अवॉर्ड जीतने पर एंजॉय नहीं कर रहे थे बल्कि आस-पास का माहौल भी काफी खुशनुमा था. यहां तक कि जब कैमरामैन ने फोटो खींचनी शुरू की तो उस दौरान उसने भी ये कहा कि आप लोग जैसे डांस कर रहे हैं वैसे डांस करते रहिए. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि जब वे कार से उतरकर फिल्म के प्रीमियर पर पहुंची थीं उस दौरान मराठी गाना गुलाबी साड़ी बज रहा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *