कार के लिए Dashcam लेना है? ये हैं सस्ते से प्रीमियम क्वालिटी वाले डैशकैमरा

AI Features: ड्राइवर की सेफ्टी के लिए पायनियर ने मार्केट में अपने एआई टेक्नोलॉजी से लैस VREC डैशकैम सीरीज के 4 मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. इन डैशकैम नेबेहतर फीचर्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ एंट्री ली है. कंपनी VREC डैशकैम सीरीज के 4 मॉडल्स लेकर आई है जिनमें आपको एआई नाइट विजन और ADAS अलर्ट भी मिल रहा है. Mobile Connectivity: इन डैशकैम को आप अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको फोन में ऐप इंस्टॉल करना होगा. अगर आप चाहें तो कार ड्राइव करते टाइम वीडियो- फोटो भी कैप्चर कर सकते हैं और व्लॉगिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं.
Storage: अगर हम बात करें पायनियर के एंट्री लेवल VREC-H120SC डैशकैम की तो ये 1296p में क्लीयर और स्टेबल रिकॉर्डिंग कर सकता है. इसका साइड काफी कॉम्पैक्ट है और कम दाम में भी आता है. इसकी कीमत मात्र 5,399 रुपये है, इसमें आपको 128 GB एक्सटर्नल स्टोरेज मिलता है.Mid Range Model: VREC-H320SC डैशकैम कंपनी का मिड-रेंज मॉडल है. इसमें आप 7.6 सेमी IPS डिस्प्ले और फुल HD रिकॉर्डिंग का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो ये आपको 11,399 रुपये में मिल जाएगा.पायनियर का VREC-H520DC डैशकैम 360 डिग्री रोटेशन की कैपेसिटी के साथ आता है. इसकी कीमत 18,499 रुपये है. पायनियर के VREC-Z820DC डैशकैम प्रीमियम क्वालिटी वाला कैम है. ये ADAS फीचर्स, रियर कैमरा और GPS लॉगर है, जोकि लूप में लगातार वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इस डैशकैम की कीमत केवल 23,499 रुपये है. इन सभी डैशकैम को आपई-कॉमर्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *