कार से ट्रिप पर जाते टाइम आती है उल्टी? Apple का ये फीचर करेगा कंट्रोल

अगर आपको भी कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाते टाइम मोशन सिकनेस होती है तो ये नया फीचर आपके काम का है. एपल अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए अपडेट पर काम करता रहता है. ऐसे में एपल ने अपने यूजर्स के लिए नए एक्सेसिबिलिटी फीचर्स का ऐलान किया है. ये फीचर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा जिन्हें चलती गाड़ी में फोन या टैबलेट यूज करते टाइम मोशन सिकनेस होती है. यहां पढ़ें कि आखिर ये समस्या क्यों होती है और एपल का फीचर इसे कैसे ठीक कर सकता है.
Vehicle Motion Cues: एपल का नया फीचर
एपल के मुताबिक, ये दिक्कत नॉर्मली तब होती है जब आपकी आंखें और शरीर थक जाते हैं, आंखो के देखने और शरीर के महसूस करने में फर्क आजाता है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए एपल आईफोन और आईपैड के लिए नया फीचर लाने वाला है. इस फीचर का नाम “Vehicle Motion Cues” है. ये फीचर आपके लिए काफी मददगार साबित होगा, इसके जरिए आप चलती गाड़ी में मोशन सिकनेस को कम कर सकेंगे.
ये फीचर ऐसे काम करेगा
एपल के मुताबिक, Vehicle Motion Cues में स्क्रीन के साइड पर छोटे-छोटे डॉट्स कार की स्पीड बदलने पर मूव करते रहेंगे. इससे आपकी आंखे और बॉडी एक जैसा महसूस करेंगी. दोनों के देखने और महसूस करने में फर्क खत्म हो जाएगा. इससे आपको घबराहट कम होगी. कंपनी के हिसाब से ये फीचर खुद ऑटोमैटिक स्टार्ट होगा या इसे कंट्रोल सेंटर से ऑन- ऑफ किया जा सकेगा. फिलहाल इस फीचर पर काम चल रहा है, संभावना है कि कंपनी द्वारा जल्द ही इस फीचर को शुरू किया जा सकता है.
एपल लेकर आया कई अपडेट
कंपनी इस फीचर के अलावा भी कई एक्सेसिबिलिटी फीचर्स लेकर आई है. इसमें आई ट्रैकिंग फीचर भी शामिल है. इस फीचर के जरिए जो लोग फिजिकली डिसेबल होते हैं वो अपनी आंखों की मदद से iPhone या iPad की स्क्रीन को कंट्रोल कर सकते हैं, स्क्रॉल कर सकते हैं और बटन दबा सकते हैं इसके अलावा स्वाइप करने जैसे फंक्शन्स इस्तेमाल कर सकते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *