कार हो या बाइक मिनटों में ठीक करें पंचर, मैकेनिक की नहीं पड़ेगी जरूरत
वैसे तो ट्यूबलेस टायर इतनी आसानी से पंचर नहीं होते हैं. कई मामलों में ये टायर पंचर होने के बाद भी कई किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय करा देते हैं. लेकिन पंचर जैसी परेशानी कभी भी कहीं भी आ सकती है, ज्यादा मुसीबत तब होती है जब बीच सफर में पंचर हो जाए और आसपास मैकेनिक ना मिले. ऐसे में आपको खुद से टायर पंचर ठीक करना पड़ सकता है. इसलिए यहां पर डिटेल में समझें कि आप खुद से कार या बाइक का टायर पंचर कैसे ठीक कर सकते हैं.
ऐसे करें मिनटों में पंचर सही
अगर आपके व्हीकल में ट्यूबलेस टायर है तो इसका पंचर सही करना आपके लिए आसान रहेगा. इसके लिए सबसे पहले आपको ये चेक करना होगा कि टायर कहां से पंचर हुआ है. ज्यादातर वहां पर आपको कील या नुकीली चीज देखने को मिल सकती है. इसे आप प्लास के जरिए खींच सकते हैं. इसके बाद पंचर स्ट्रिप को उस जगह पर रेमर की मदद से सेट करें.
ये करने के बाद अगले स्टेप में टायर से बाहर निकली हुई स्ट्रिप को कटर से काट दें. अब एयर पंप से टायर में हवा भरें. अगर आप चाहें तो अपनी सहूलियत के लिए टायर में जहां पंचर है वहां पर स्ट्रिप लगाने के लिए निशान भी लगा सकते हैं. जब स्ट्रिप टायर के अंदर जाती है तो पंचर सही हो जाता है.
पंचर रिपेयरिंग किट
पंचर खुद से ठीक करने के लिए आपकी कार या बाइक में पंचर रिपेयरिंग किट का होना बेहद जरूरी है. अगर पंचर रिपेयरिंग किट होगी तभी आप खुद से और आसनी से पंचर ठीक कर सकेंगे. ये पंचर रिपेयरिंग किट आपको ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या किसी भी मैनेनिक की शॉप 300-400 रुपये में मिल जाएगी.
किट में मिलता है जरूरत का पूरा सामान
इस किट में आपको इमरजेंसी में काम आने वाला लगभग सामान मिल जाता है. जिसकी मदद से आप खुद से अपने व्हीकल को थोड़ा बहुत रिपेयर कर सकते हैं. किट में 10 आइटम तक मिल सकते हैं. किट में आपको रेमर, पंचर, प्रोब, रिपेयर स्ट्रिप्स, कटर, नोज प्लायर, चॉक, टायर वाल्व और वाल्व कैप आदि मिलते हैं. ये सभी चीजें पंचर ठीक करने के लिए जरूरी होती हैं.