काव्या मारन को चैंपियन बनाने वाले को मिला बड़ा ऑफर, IPL की इस टीम का थामेगा हाथ! बड़े बदलाव की तैयारी

IPL 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, जिसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. खबरें आ रही हैं कि इस बार कई बड़े स्टार खिलाड़ी अपनी टीमें बदल सकते हैं, जिसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसी बीच एक टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. इस टीम के कोचिंग स्टाफ में उस दिग्गज की एंट्री हो सकती है जिसने काव्या मारन की टीम यानी सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया था.
काव्या मारन को चैंपियन बनाने वाले थामेगा इस टीम का हाथ!
आईपीएल 2025 से पहले खबर सामने आ रही है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स भारत के दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण को अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बना सकती है. बता दें, लक्ष्मण फिलहाल बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के हेड हैं. उनका कार्यकाल सितंबर में खत्म होने जा रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि लक्ष्मण अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाना नहीं चाहते हैं. बता दें, वह टीम इंडिया के हेड कोच बनने के लिए भी बीसीसीआई की पहली पसंद थे. लेकिन उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह लेने के माना कर दिया था.
वीवीएस लक्ष्मण इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ आईपीएल में काम कर चुके हैं. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने साल 2016 में आईपीएल का खिताब जीता था. तब वीवीएस लक्ष्मण सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के मेंटॉर थे. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के कोचिंग स्टाफ में फिलहाल जस्टिन लैंगर, श्रीधरन श्रीराम, मोर्ने मोर्केल और जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज शामिल हैं, ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण को इस टीम में क्या रोल ऑफर होता है, ये देखने वाली बात होगी.
NCA में कौन लेगा लक्ष्मण की जगह?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के नए हेड के रूप में वीवीएस लक्ष्मण की जगह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ले सकते हैं. विक्रम राठौर का कार्यकाल पिछले ही खत्म हुआ है. बता दें, राठौर साल 2012 से बीसीसीआई के इकोसिस्टम में हैं. पहले वह नेशनल सेलेक्टर के रूप में और फिर बल्लेबाजी कोच के रूप में टीम इंडिया में शामिल हुए. विक्रम राठौर को अगस्त 2019 में संजय बांगर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद भारत का बल्लेबाजी कोच बनाया गया था. इसके बाद साल 2021 में राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद भी वह टीम के साथ बने रहे थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *