कितने दिन में बनकर तैयार हुआ ‘बिग बॉस 18’ का सेट? कितने लोगों ने किया काम? सबकुछ जानें

‘बिग बॉस 18’ को शुरू होने में बस एक दिन बाकी है. सलमान खान के टीवी रियलिटी शो का प्रीमियर 6 अक्टूबर को होने वाला है. शो को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. इस बार, थीम ‘टाइम का तांडव’ है, जिसे सेट में बखूबी बुना गया है. थीम के मुताबिक इस बार घर में गुफाएं, हवा महल समेत कई चीजें देखने को मिलेंगी. साथ ही इस सीजन में जेल को भी गुफा जैसा बनाया गया है. वहीं लिविंग रूम को भी प्राचीन समय की तरह डिजाइन किया गया है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस 18 के सेट को तैयार करने में कितने दिन लगे और कितने लोगों ने काम किया.
टाइम्स नाउ के मुताबिक पूरे ‘बिग बॉस 18’ के सेट को तैयार करने में 45 दिन लगे और करीब 200 कारीगरों ने काम किया. आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने बताया कि ओटीटी सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद सेट बनाने का काम शुरू हुआ था. उन्होंने बताया कि इतना शानदार वातावरण तैयार करने में कई चैलेंज आते हैं.
क्या होता है सबसे चुनौतीपूर्ण?
ओमंग ने यह भी बताया कि ‘बिग बॉस’ के सेट के लिए फ्लोर प्लान बनाना सबसे चुनौतीपूर्ण पहलू है. “घर को डिजाइन करने में आधा दिन लगता है, लेकिन फ्लोर प्लान में बहुत समय लगता है और इसे सबसे पहले बनाया जाता है. बजट बनाने के तरीके के बारे में बताते हुए ओमंग कुमार ने कहा कि वह हमेशा जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं. “हमेशा झगड़ा होता है. हम जानते हैं कि बजट क्या है, लेकिन मैं हमेशा जरूरत से ज्यादा खर्च करता हूं. बजट गड़बड़ा जाता है, मेरे ऑफिस से लगातार फोन आते रहते हैं.
ओमंग ने बताया ,”जब वनिता और मैं खरीदारी करने जाते हैं, तो हम जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं, लेकिन फिर हमें इसे संतुलित करना होता है. फिर हम खुद को इस बात पर फोकस करते हैं कि पैसा कहां दिखना चाहिए.” ओमंग ने बताया कि इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में 107 कैमरे लगाए गए हैं, जो हर कोने को कवर करेंगे. घर के चारों ओर ढेर सारे खंभे और सीढ़ियां बनाई गई हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *