किम जोंग के देश ने की शर्मनाक हरकत, साउथ कोरिया पर छोड़े कचरे से भरे बैलून
साउथ कोरिया की सेना का कहना है कि नॉर्थ कोरिया फिर से दक्षिण की ओर कचरा ले जाने वाले बलून उड़ा रहा है. इस कारण दोनों ही देशों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है. स्थिति मनोवैज्ञानिक युद्ध अभियान को बढ़ती दिख रही है. दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने शनिवार को कहा कि हवाएं गुब्बारे को दक्षिण कोरियाई की राजधानी सियोल के उत्तर के क्षेत्रों में ले जा सकती हैं.
सियोल सिटी हॉल और ग्योंगगी सरकार ने नागरिकों को आसमान से गिरने वाली चीजों से सावधान रहने को कहा है. साथ ही सरकार ने किसी भी गुब्बारे को देखने पर सेना या पुलिस को रिपोर्ट करने का अनुरोध करते हुए टेक्स्ट अलर्ट जारी किया है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने या प्रॉपर्टी के नुकसान की कोई खबर या रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
2,000 से ज्यादा गुब्बारे उड़ाए
हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया ने दक्षिण की ओर 2,000 से ज्यादा गुब्बारे उड़ाए हैं. इन गुब्बारों में बेकार कागज, कपड़े के टुकड़े और सिगरेट के टुकड़े हैं. उत्तर कोरिया ने इसे सीमा पार प्योंगयांग विरोधी प्रचार पत्र उड़ाने वाले दक्षिण कोरियाई नागरिक और कार्यकर्ताओं के प्रति जवाबी कार्रवाई बताया है.
ये भी पढ़ें – न ड्रोन, न मिसाइल…अमेरिका से ऐसे शांति से बदला ले रहा ईरान, याद रखेंगी पीढ़ियां!
प्योंगयांग लंबे समय से ऐसी गतिविधियों की निंदा करता रहा है. उत्तर कोरिया ने आखिरी बार 24 जुलाई को दक्षिण की ओर गुब्बारे उड़ाए थे. तब, कचरा दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के परिसर पर गिर गया था. उत्तर कोरिया के इस गुब्बारे ने दक्षिण कोरिया की प्रमुख सुविधाओं और हवाई सुरक्षा लाइनों को तोड़ते हुए शहर में घुसा. क्षिण कोरिया की राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा ने कहा कि गुब्बारे में कोई खतरनाक सामग्री नहीं थी और किसी को चोट नहीं आई.
फ्रंट-लाइन लाउडस्पीकर शुरू
उधर, उत्तर कोरिया के गुब्बारा अभियान के जवाब में दक्षिण कोरिया ने प्रचार संदेशों और के-पॉप गानों के प्रसारण के लिए अपने फ्रंट-लाइन लाउडस्पीकर शुरू कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया ऐसे प्रसारणों से नफरत करता है क्योंकि उसे डर है कि इससे फ्रंट-लाइन सैनिकों और निवासियों का मनोबल गिर सकता है.