किम जोंग ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को दी धमकी, तबाही की खाई कसम
उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग की सनक से एक बार फिर दुनिया भर में डर माहौल बन गया है. किम जोंग ने अपने एक भाषण में फिर से अपने दुश्मनों के खिलाफ विनाशकारी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की बात कही है. किम जोंग ने चेतावनी दी कि वह दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खिलाफ लड़ाई में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
किम जोंग यहीं नहीं रुके उन्होंने अमेरिका और दक्षिण कोरिया पर उन्हें उकसाने और कोरियाई प्रायद्वीप में दुश्मनी बढ़ाने का भी आरोप लगाया है. ऐसा पहली बार नहीं है जब किम जोंग ने विनाशकारी हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी है, लेकिन ये धमकी ऐसे समय में आई है जब अगले महीने अमेरिका में चुनाव होने हैं. जानकारों का कहना कि इस समय ऐसा बयान आना दोनों देशों के बीच शत्रुता को और बढ़ा सकता है.
यूनिवर्सिटी परिसर से दुनिया दहलाने की बात
उत्तर कोरिया की कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम जोंग ने ये बयान उन्हीं के नाम पर बनी एक यूनिवर्सिटी में दिया है. किम जोंग उन यूनिवर्सिटी ऑफ नेशनल डिफेंस में भाषण देते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया बिना किसी हिचकिचाहट के अपने दुश्मनों के खिलाफ अपनी सभी आक्रमण क्षमताओं का इस्तेमाल करेगा, अगर वे उत्तर कोरिया पर हमला करने की कोशिश करते हैं.
उन्होंने आगे कहा, “ऐसे में परमाणु हथियारों के उपयोग से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.”
परमाणु युद्ध की तैयारी
किम ने जोर देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया की किसी हमले के जवाब में परमाणु प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए, क्योंकि दक्षिण कोरिया और अमेरिका संयुक्त परमाणु और रणनीतिक योजना के आधार पर अपने सैन्य गठबंधन को मजबूत कर रहे हैं. उनके मुताबिक इस कदम से कोरियाई क्षेत्र में शक्ति संतुलन बिगड़ने का खतरा बढ़ जाएगा.
2022 में आक्रामक परमाणु सिद्धांत अपनाने के बाद से उत्तर कोरिया ने बार-बार कसम खाई है कि अगर उसको कोई खतरा महसूस होता है तो वह पहले परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा.