‘किसके पास इतना पैसा है कि तीनों फिल्में देखे’, Stree 2 के साथ दो और फिल्मों के क्लैश पर बोले मधुर भंडारकर

15 अगस्त को 6 बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं, तीन बॉलीवुड की और तीन साउथ की. साउथ फिल्मों में ‘डबल आईस्मार्ट’, ‘तंगलान’ और ‘मिस्टर बच्चन’ शामिल हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से ‘स्त्री 2’, ‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ स्वतंत्रता दिवस के दिन ही रिलीज हो रही हैं. माने मैदान सज चुका है, टक्कर कड़ी होने वाली है.
साउथ की फिल्में हिंदी फिल्मों का कुछ खास नुकसान करेंगी नहीं, और हिंदी वाली भी साउथ ऑडियंस की पहुंच से दूर ही हैं. पर तीनों बॉलीवुड फिल्में एक-दूसरे का नुकसान जरूर करेंगी. इस क्लैश पर डायरेक्टर मधुर भंडाकर ने एक बहुत कायदे की बात कही है. वो बात क्या है, आइए बताते हैं.
‘सब OTT पर देखना चाहते हैं फिल्म’
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए मधुर ने कहा कि हर कोई ‘बाहुबली’ नहीं बना सकता, यानी पिक्चर को वैसा ही रिस्पॉन्स मिले जरूरी नहीं. आजकल के दर्शक होशियार हो गए हैं. उनके शब्दों में कहें तो, “इस दौर की जनता बहुत चूजी है. सभी लोग ‘बाहुबली’ और ‘कल्कि’ जैसी फिल्म नहीं बना सकते. इसके अलावा जो भी फिल्में बनती हैं, उनके लिए पब्लिक सोचती है कि ये तो बहुत जल्द OTT पर आ ही जाएंगी. इसलिए वो थिएटर में जाकर फिल्म देखना पसंद नहीं करते.”
सिनेमाघर तो रहेंगे ही!
उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि आप तकनीक को चैलेंज नहीं कर सकते. ये तो ऐसे ही रहेगी और थिएटर्स भी सर्वाइव करेंगे. लोगों ने 1980 के दशक में कहा कि अब सिनेमाघर नहीं बचेंगे, क्योंकि ये वीडियो कैसेट्स का जमाना है. इसके बाद केबल टीवी आ गया. अब OTT की बारी है. लेकिन सिनेमाघर अब भी काबिज हैं और आगे भी काबिज रहेंगे.
तीन फिल्में एक साथ देखने का कहां से आएगा पैसा?
असली बात मधुर भंडारकर ने आगे कही. उनके अनुसार जब एक ही साथ तीन फिल्में रिलीज होंगी, तो किसी के पास इतना पैसा नहीं है कि वो तीनों फिल्में देखेगा. एक ही फिल्म देखने जाएगा. उन्होंने कहा, “मैंने जैसा कहा कि जनता सेलेक्टिव है. अगर एक ही दिन तीन बड़ी फिल्में आएंगी, तो क्या किसी वर्किंग क्लास के बंदे के पास तीनों फिल्में देखने के पैसे होंगे? ज़्यादा से ज़्यादा वो एक फिल्म ही देख पाएगा.”
मधुर भंडारकर ठीक कह रहे हैं. न किसी के पास इतना पैसा है और न ही इतना समय कि वो तीनों फिल्में देखें. इस शुक्रवार तो 6 फिल्में रिलीज हो रही हैं. इनमें से ‘स्त्री 2’ सबसे आगे है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन 40 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. बाकी देखते हैं जब सभी फिल्में रिलीज होती हैं, तो ऊंट किस करवट बैठता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *