किसी ने 1000 तो किसी ने 900 करोड़ छापे, साउथ के डायरेक्टर बॉलीवुड स्टार्स के लिए बने ‘गॉडफादर’

बॉलीवुड के लिए साल 2023 बेहद शानदार साबित हुआा. पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ पैसों की बारिश हुई. हालांकि ये काम अकेले बॉलीवुड वालों ने नहीं किया, ये करिश्मा तब हुआ, जब उन्हें साउथ के डायरेक्टर्स का साथ मिला. साउथ और बॉलीवुड की हमेशा एक-दूसरे से तुलना की जाती है, लेकिन जब-जब ये दोनों इंडस्ट्री साथ में काम करती हैं, तो बड़ा धमाका ही करती हैं. चलिए उन फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिनमें बॉलीवु़ड एक्टर और साउथ डायरेक्टर ने साथ काम किया.
एटली
एटली ने हमेशा से शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका तलाश रहे थे और जब उन्हें ये मौका मिला तो वो छक्का मारने से पीछे नहीं हटे. शाहरुख और एटली की ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर जो बवाल काटा था, वो तो सभी को याद होगा. साल 2023 में आई ‘जवान’ छप्परफाड़ कमाई करते हुए शाहरुख और एटली को उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. शाहरुख खान का करियर लंबे वक्त से फ्लॉप चल रहा था, लेकिन जब उन्हें एटली का साथ मिला, तो इस जोड़ी ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.
संदीप रेड्डी वांगा
रणबीर कपूर एक अच्छे एक्टर हैं, इस बात में कोई शक नहीं है. लेकिन उन्हें निखारने वाले कोई और नहीं बल्कि साउथ डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ही हैं. डायरेक्टर ने ‘एनिमल’ में रणबीर को जो रूप दिया है, वो देखने लायक है. इससे पहले न तो रणबीर को कभी ऐसा देखा गया, न ही उन्हें लेकर इस तरह से कभी सोचा गया. लेकिन जब ‘एनिमल’ में रणबीर का नया अतार देखा गया, तो सिनेमाघरों में लोग खड़े होकर खुद को तालियां बजाने से रोक नहीं पाए. रणबीर को संदीप ने उनके अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म दे दी है. रणबीर के लिए संदीप रेड्डी वांगा ‘गॉडफादर’ से कम नहीं है. ‘एनिमल’ ने 900 करोड़ से ज्यादा कमाए थे. संदीप रेड्डी वांगा ने शाहिद कपूर को भी उनके करियर की बेहतरीन फिल्म ‘कबीर सिंह’ दी है. इस फिल्म ने भी खूब कमाई की थी.
ए आर मुरुगदास
ए आर मुरुगदास इन दिनों सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ पर काम कर रहे हैं. लेकिन इससे पहले आमिर खान के साथ भी ए आर मुरुगदास काम कर चुके हैं. 16 साल पहले ए आर मुरुगदास ने आमिर खान की ‘गजनी’ का डायरेक्श किया था. महज 65 करोड़ में बनी इस फिल्म ने सालों पहले 194 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर धमाका कर दिया था. ये फिल्म पहले साउथ में बनी थी फिर इसका हिंदी रीमेक बनाया गया.
प्रभुदेवा
सलमान खान का करियर लंबे वक्त से पटरी से उतरा हुआ था. उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट चुकी थीं. ऐसे में जब उन्हें प्रभुदेवा का साथ मिला, तो उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दे डाली. साल 2009 में आई सलमान खान की फिल्म ‘वॉन्टेड’ को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म सलमान के करियर का टर्निंग टॉइंट साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने बैक-टू-बैक कई हिट फिल्में दीं.
प्रियदर्शन
साउथ के मशहूर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बॉलीवुड स्टार्स के साथ कई फिल्मों में काम किया है. खासतौर पर उन्होंने अक्षय कुमार के साथ 6 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं. ‘हेरा-फेरी’, ‘भूल भुलैया’, ‘हलचल’, ‘भागमभाग’ और ‘ढोल’ जैसी शानदार कॉमेडी फिल्में प्रियदर्शन डायरेक्ट कर चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *