कीमत से सेफ्टी फीचर्स तक, Maruti Fronx, Hyundai Venue या Kia Sonet किस पर लगाएंगे दांव?

मारुति सुजुकी की फ्रॉन्क्स पर अगर आपका दिल आ गया है तो इस कार पर दांव लगाने से पहले इस गाड़ी को टक्कर देने वाली गाड़ियों के बारे में भी जान लीजिए. 10 लाख रुपये से कम में इस कार की सीधी टक्कर Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी गाड़ियों से होती है. 10 लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली इन तीनों ही गाड़ियों में कीमत से लेकर सेफ्टी फीचर्स तक कितना अंतर है? नई कार खरीदने से पहले इस बात को समझना जरूरी है.

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की कीमत 7,51,500 रुपये (एक्स-शोरूम) से 12,87,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. वहीं, किआ सॉनेट को खरीदने के लिए 7,99,000 रुपये खर्च करने होंगे, इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट की कीमत 14,74,900 रुपये तक है. हुंडई वेन्यू के बेस वेरिएंट की कीमत 7,94,100 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 13,43,600 रुपये तक है.
Maruti Suzuki Fronx vs Sonet vs Venue: सेफ्टी फीचर्स
फ्रॉन्क्स में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, EBD के साथ ABS, ISOFIX सपोर्ट, हिल होल्ड असिस्ट, 360 व्यू कैमरा (चुनिंदा मॉडल), रियर डीफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे ढेरों सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

सॉनेट में ग्राहकों को ADAS के 10 ऑटोनोमस फीचर्स मिलते हैं जैसे कि लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट, फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट जैसे कुल 25 सेफ्टी फीचर्स का फायदा मिलेगा. नई सॉनेट के सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं.

वेन्यू में आप लोगों की सेफ्टी के लिए ADAS 1 लेवल सिक्योरिटी मिलती है जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, हाई बीम असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे खास सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.

Global NCAP क्रैश टेस्टिंग में इस गाड़ी को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टैबलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और बच्चों की स्पेशल सीट के लिए ISOFIX सपोर्ट मिलता है.
Maruti Suzuki Fronx vs Sonet vs Venue: इंजन
मारुति फ्रॉन्क्स में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के अलावा 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की ताकत मिलती है. 1.2 लीटर इंजन वाला वेरिएंट 5 स्पीड मैनुअल/AMT ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा. वहीं, 1 लीटर वाला वेरिएंट आपको 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा.

किआ सॉनेट में दो पेट्रोल और 1 डीजल ऑप्शन्स मिलेंगे. ये एसयूवी आपको 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मिलेगी. हुंडई वेन्यू में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0 लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Maruti Suzuki Fronx vs Sonet vs Venue: माइलेज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रॉन्क्स का पेट्रोल (मैनुअल) वेरिएंट एक लीटर तेल में 21.79 तो वहीं ऑटोमैटिक (पेट्रोल) वेरिएंट 22.89 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगा. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स का सीएनजी वेरिएंट एक किलोग्राम सीएनजी में 28.51 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉनेट का पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 18.83-18.7km/लीटर तो वहीं डीजल मैनुअल वेरिएंट 22.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. हुंडई वेन्यू का 1.5 लीटर टर्बो डीजल iMT वेरिएंट 23.7kmpl, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल का मैनुअल वेरिएंट 18.7kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट 18.15kmpl का माइलेज ऑफर करता है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *